चारों तरफ जश्न का माहौल

बेनीपट्टी/मधवापुर, मधुबनी : रालोसपा प्रत्याशी सुधांशु शेखर की लगातार बढ़त के बाद से ही उनके पैतृक घर उतरा सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में परिजनों और समर्थकों में जीत के जश्न का माहौल कायम थी. खुशी सी लबरेज परिजन, समर्थक दीवाली से पहले आतिशबाजी और होली से पूर्व गुलालबाजी कर जीत का जश्न मनाना शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 6:40 AM

बेनीपट्टी/मधवापुर, मधुबनी : रालोसपा प्रत्याशी सुधांशु शेखर की लगातार बढ़त के बाद से ही उनके पैतृक घर उतरा सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में परिजनों और समर्थकों में जीत के जश्न का माहौल कायम थी. खुशी सी लबरेज परिजन, समर्थक दीवाली से पहले आतिशबाजी और होली से पूर्व गुलालबाजी कर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. उत्साहित समर्थक जहां एक तरफ मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में पटाखे छोड़ कर खुशी का इजहार कर रहे थे.

वहीं, दूसरी ओर एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाईयां दे रहे थे. इसमें भाजपा अध्यक्ष काशीनाथ मिश्र, उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, अशोक भगत, असर्फी सदाय, राजकपूर सिंह, सांसद प्रतिनिधि सीताराम साह, डॉ. रामबिहारी पूर्वे. अर्जुन देव पूर्वे, विहिप अध्यक्ष रतीशचंद्र मिश्र, पूर्व मुखिया देवचंद्र झा लालजी,
अनिल कुमार सिंह, दिगंबर महतो, लोजपा के नचारी पंजियार, विजयशंकर लाल कर्ण शामिल हैं. वहीं, भाजपा वाणिज्य मंच के प्रदेश मंत्री देवानंद मिश्र सुमन, जिप सदस्य अजय भगत, कारी ठाकुर, कृष्णा यादव,अर्जुनदेव पूर्वे, परमेश्वर महतो, सत्यनारायण कुशवाहा, रामदेव साह, मस्तराम शिवशंकर, दीपक बिहारी, चंचल लाल कर्ण, श्रवण झा, दीपक प्रसाद, रामउदगार महतो ,राकेश महतो सहित सैकड़ों समर्थकों ने ऐतिहासिक जीत पर सुधांशु शेखर को शुभकामनाएं दी है.

Next Article

Exit mobile version