22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू

फुलपरास/मधुबनी : अनुमंडल क्षेत्र के सभी पांच इंटर परीक्षा केंद्रो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बुधवार को परीक्षा शुरू हुयी. इन परीक्षा केंद्रो पर सभी परीक्षार्थियों की जांच के बाद ही प्रवेश कराया गया. एसडीओ कमर आलम ने सभी केंद्रो की निरीक्षण किया. पूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था […]

फुलपरास/मधुबनी : अनुमंडल क्षेत्र के सभी पांच इंटर परीक्षा केंद्रो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बुधवार को परीक्षा शुरू हुयी. इन परीक्षा केंद्रो पर सभी परीक्षार्थियों की जांच के बाद ही प्रवेश कराया गया.

एसडीओ कमर आलम ने सभी केंद्रो की निरीक्षण किया. पूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था किया गया है .एसडीओ ने ने बताया कि किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी .प्रत्येक परीक्षा केंद्रो पर पदाधिकारीयो के द्वारा प्रति आधे घंटे पर निरीक्षण किया गया.
डीसीएलआर संजय कुमार ,डीएसपी उमेश्वर चौधरी , अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी वी के सिंह, बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीओ राजेंद्र कुमार राजीव ने सभी केंद्रो का निरीक्षण किया . सभी केंद्रो पर महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. एसडीओ परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरा का निरीक्षण किया .
मधुबनी :राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के मौके पर आगामी 29 फरवरी से 2 मार्च तक फाइलेरिया रोगी को दवा की मुफ्त खुराक दी जाएगी. इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा प्राथमिक केंद्रो एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में दवा की खुराक भेजी गई है. दवा का वितरणर आशा कार्यकर्ता घर घर जा कर करेंगी.
नियंत्रण के उपाय
रोगियों की पहचान एवं समय पर ईलाज आवश्यक है. अधिक प्रभावित क्षेत्र में सभी फाइलेरिया रोधी दवा डाइथाइल, कार्बासाजीन, डीईसी दवा का सेवन चिकित्सक की सलाह पर लेनी चाहिए.
क्या कहते है चिकित्सक
जिला मलेरिया पदाधिकारी विवेकानंद झा ने बताया कि 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए 200 मिली ग्राम डोज की दो गोली एवं 15 से अधिक उम्र के लोगों के लिए 300 मिली ग्राम की तीन गोलिया खानी है. दवा की खुराक खाने के बाद किसी प्रकार की परेशानी होने पर प्रत्येक पीएचसी पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. इसमें चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे. उन्होंने कहा कि दवा की खुराक खाने के बाद उल्टी आने पर संक्रमण की संभावना को देखते हुए चिकित्सक की सलाह लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें