9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन दो परीक्षार्थी निष्कािसत

मधुबनी : तीसरे दिन जिले में इंटर की परीक्षा जारी रही. 53 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा जारी रही. तीसरे दिन पहली पाली में भौतिकी शास्त्र व योग की परीक्षा आयोजित की गई. दूसरी पाली में इतिहास व इंगलिश व्यावसायिक कोर्स की परीक्षा आयोजित की गई. मदरसाा इस्लामिया परीक्षा केंद्र पर 11 बजे के आसपास कुछ […]

मधुबनी : तीसरे दिन जिले में इंटर की परीक्षा जारी रही. 53 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा जारी रही. तीसरे दिन पहली पाली में भौतिकी शास्त्र व योग की परीक्षा आयोजित की गई. दूसरी पाली में इतिहास व इंगलिश व्यावसायिक कोर्स की परीक्षा आयोजित की गई. मदरसाा इस्लामिया परीक्षा केंद्र पर 11 बजे के आसपास कुछ मिनटों के लिये केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र से बाहर गये. पूछने पर दंडाधिकारी ने कहा कि उत्तर पुस्तिका लाने गये हैं.

जबकि परीक्षा जारी थी. पर जब वरीय उप समाहर्ता निरीक्षण को पहुंचे तो केंद्राधीक्षक वापस आ चुके थे. मदरसा इस्लामिया राघोनगर परीक्षा केंद्र पर बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण सीसीटीवी कुछ देर तक सीसीटीवी काम नहीं कर रही थी. केंद्राधीक्षक कक्ष में लगा सीसीटीवी कैमरा उस समय महज शोभा की वस्तु बन कर रह गई थी. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल का उपयोग करने व व्हाटसप के माध्यम से नकल करने की बात से केंद्राधीक्षक ने इंकार किया.

पर शिक्षाविदों का आरोप है कि जिले में कई परीक्षा केंद्रों पर चोरी छिपे मोबाइल ले जाकर व वाटसएप के माध्यम से उत्तर मंगवाकर नकल की जा रही है. पर केंद्राधीक्षकों का कहना है कि यह आरोप निराधार है क्योंकि परीक्षा से पहल सभी परीक्षार्थियों का मोबाइल जमा करवा लिया जाता है.

जबकि शिक्षाविदों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा अगर परीक्षा केंद्र के बाहर की बजाय परीक्षा वाले कमरे में लगा होता तो मोबाइल से चोरी करने वाले पकड़ में आ जाते. अभी वीक्षकों पर ही सारी जिम्मेवारी है. अधिकांश वीक्षक मिडिल स्कूल व हाई स्कूल के शिक्षक हैं. कई मिडिल स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को सुरक्षित वीक्षक के रूप में बीआरसी भवन में रखा गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

साथ ही प्रवेश द्वार के समीप सीसीटीवी भी लगाया गया था जिसके कारण असामाजिक तत्व परीक्षा केंद्र से दूर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें