नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव की तैयारी शुरू

तीनों प्रखंडों में मुखिया व सरपंच के 28,पंसस के 39,जिप के 4 व वार्ड एवं पंच के 393 पद पर होंगे चुनाव मधुबन में 97,439, फेनहारा में 48,408 व तेतरिया में 63,040 मतदाता तीनों प्रखंडों में क्रमश 191,93 व 120 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. दो मार्च से होगा नामांकन मधुबन : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 4:36 AM

तीनों प्रखंडों में मुखिया व सरपंच के 28,पंसस के 39,जिप के 4 व वार्ड एवं पंच के 393 पद पर होंगे चुनाव

मधुबन में 97,439, फेनहारा में 48,408 व तेतरिया में 63,040 मतदाता
तीनों प्रखंडों में क्रमश 191,93 व 120 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.
दो मार्च से होगा नामांकन
मधुबन : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रथम चरण में होने वाले नक्सल प्रभावित मधुबन, फेनहारा व तेतरिया प्रखंड में विभिन्न पदों के चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. पहले चरण में होने वाले तीनों प्रखंडो में 2 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी व 24 अप्रैल को मतदान सम्पन्न कराया जाएगा.
शुक्रवार को पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार ने उक्त तीनो प्रखंडो में पहुंचकर नामांकन,मतदान व मतगणना की तैयारियों का जाएजा लिया.इसके अलावे मतदान के बाद बनने वाले बज्र गृहो का भी जायेजा लिया. इसके अलावे एसडीओ ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिया. एसडीओ ने कहा कि आचार संहिता के अनुपालन के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है.जो प्रत्याशियों एवं उनके समर्थको पर नजर रखेंगे.आचार संहिता का उल्लंघन कतई बरदास्त नहीं किया जायेगा.
अपहरण की प्राथमिकी
केसरिया . बारा छपरा को एक नाबालिग की शादी के नियत से अपहरण करने के मामले में उसके पिता ने स्थानीय थाना में तीन लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में केसरिया पुरानी बाजार निवासी रवि कुमार, कन्हैया कुमार, व भरत साह आरोपित है.पुलिस ने कांड संख्या 59/2016 दर्ज करते हुए भरत साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष दीपक ने बताया कि दोषी को बख्सा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version