मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह 18 से
मधुबनी : रहिका प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में संस्था के अध्यक्ष पूर्व मंत्री राज कुमार महासेठ की अध्यक्षता में हुयी. मिथिला विभूती स्मृति पर्व समारोह पर विस्तृत चर्चा किया गया. मैथिली समाज रहिका के महासचिव शीतलांबर झा ने कहा कि 18, 19 एवं 20 मार्च को होने वाला समारोह को लेकर कमिटी का गठन किया […]
मधुबनी : रहिका प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में संस्था के अध्यक्ष पूर्व मंत्री राज कुमार महासेठ की अध्यक्षता में हुयी. मिथिला विभूती स्मृति पर्व समारोह पर विस्तृत चर्चा किया गया. मैथिली समाज रहिका के महासचिव शीतलांबर झा ने कहा कि 18, 19 एवं 20 मार्च को होने वाला समारोह को लेकर कमिटी का गठन किया गया.
किरण पुरस्कार महेंद्र सम्मान, साहित्य आकादमी पुरस्कार से सम्मानित प्रो. मनमोहन झा, डॉ. देवेंद्र झा सहित मातृ भाषा मैथिली में शपथ लेने वाला विधायक सिताराम यादव, भावना झा, समीर कुमार महासेठ, रामप्रीत पासवान, डॉ. मदन मोहन झा, दिलीप कुमार चौधरी का अभिनंदन किया जायेगा.
समारोह में मुख्यमंत्री ,विरोधी दल के नेता सहित जिला के सभी विधायक एवं सांसद को भी आमंत्रित किया जायेगा.