वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सुविधा देने को बैंक तत्पर : आरएम

मधुबनीः भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के सभा गार में क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को पेंशनरों के साथ बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है. अपनी सेवा से ग्राहकों को संतुष्ट करना एसबीआई का मुख्य उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2013 4:48 AM

मधुबनीः भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के सभा गार में क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को पेंशनरों के साथ बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है. अपनी सेवा से ग्राहकों को संतुष्ट करना एसबीआई का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गो के लिए बैंक विशेष सुविधा दे रही है.

बैठक में पेंशनर समाज की ओर से पांच सूत्री मांग रखी. इसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था, अधिक या कम पेंशन पर त्वरित कार्रवाई, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था सहित अन्य शामिल हैं. क्षेत्रीय प्रबंधक ने जल्द इस पर पहल करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में पांच वरिष्ठ नागरिकों को बैंक की ओर से सम्मानित किया गया. इसमें जीवछ झा, एनके लाल, चंद्र शेखर दास, एसएन कंठ, भरत प्रधान शामिल है. बैठक में एसबीआई के चीफ मैनेजर एडमिन एसएस पाठक, चीफ मैनेजर प्रभात कुमार सिन्हा, एडीबी के शाखा प्रबंधक शैलेंद्र नाथ, एसएन झा, कंचन आनंद सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version