पंचायत चुनाव . जिला परिषद के िलए 12 प्रत्यािशयों ने किया नामांकन

सात दिनी शिवरात्रि महोत्सव शुरू झंझारपुर : सात दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का अगाज प्रखंड प्रमुख ने फीता काटकर किया. सात दिनो तक चलने वाले महोत्सव में दूर -दूर से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. मौके पर उद्घाटनकर्ता प्रखंड प्रमुख अनुप कश्यप ने कहा कि विषहारा स्थान का महत्व इस स्थान में आने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 5:19 AM

सात दिनी शिवरात्रि महोत्सव शुरू

झंझारपुर : सात दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का अगाज प्रखंड प्रमुख ने फीता काटकर किया. सात दिनो तक चलने वाले महोत्सव में दूर -दूर से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. मौके पर उद्घाटनकर्ता प्रखंड प्रमुख अनुप कश्यप ने कहा कि विषहारा स्थान का महत्व इस स्थान में आने के बाद पता चलता है. प्रखंड के पिपरौलिया पंचायत अंतर्गत विष्टौल गांव के विषहारा विश्वंभरनाथ महादेव स्थान दस दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अनुप कश्यप, कमिटी के अध्यक्ष ठक्कन झा, संरक्षक जयप्रकाश ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
उद्घाटन के साथ ही सप्तदिवसीय महारासलीला कार्यक्रम की शुरुआत हो गई. दस मार्च तक चलनेवाले भक्तिमय आयोजन में मथुरा के श्रीराधाकृष्ण बलराम रासलीला मंडल वृन्दावन के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को भक्तिरस में डूबो दिया. महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर प्रमुख अनुप कश्यप ने कहा कि बारहवीं बार वार्षिकोत्सव का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है. तीन मार्च से चलने वाले महोत्सव का चरमोत्कर्ष सात मार्च महाशिवरात्रि के अवसर पर होगा.
उक्त तिथि को शिव बरियाती एवं झांकी गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी तथा रात्रि में श्रृंगार अर्धरात्रि पूजन महापंडितों के द्वारा होगी. आठ मार्च को प्रात: 5 बजे शिवदर्शन कमरथुआ द्वारा जलाभिषेक कार्यक्रम भजन कीर्तन के बीच होगा. महोत्सव के इन दिनों वृन्दावन के कलाकारों द्वारा रात के नौ बजे से महारासलीला का मंचन मंदिर परिसर में किया जाएगा.
पूजा समिति के संरक्षक धर्मनारायण ठाकुर, सुशील ठाकुर, अध्यक्ष ठक्कन झा, उपाध्यक्ष सरोज कुमार ठाकुर, संयोजक कृतनारायण ठाकुर, महासचिव शारदानन्द झा, उपसचिव ललन कुमार झा, कोषाध्यक्ष केदार ठाकुर, उपेन्द्र झा, सलाहकार बोधनारायण ठाकुर, प्रेमचन्द्र ठाकुर, रौशन ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, नरेश ठाकुर लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version