बिजली विभाग. राजस्व वसूली को कसी कमर

5000 बकाये पर कट जायेगी बिजली मधुबनी : नार्थ बिहार पावर कंपनी द्वारा मधुबनी सब डीविजन को मार्च माह में 10 करोड़ का विद्युत राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पावर कंपनी के उर्जा सचिव ने मधुबनी सब डिवीजन कार्यालय को हर हाल में मार्च माह में विद्युत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 5:21 AM

5000 बकाये पर कट जायेगी बिजली

मधुबनी : नार्थ बिहार पावर कंपनी द्वारा मधुबनी सब डीविजन को मार्च माह में 10 करोड़ का विद्युत राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पावर कंपनी के उर्जा सचिव ने मधुबनी सब डिवीजन कार्यालय को हर हाल में मार्च माह में विद्युत राजस्व के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है.
विभाग की भी सूची बनी
विभाग में मिली जानकारी के अनुसार विद्युत बकाया को लेकर विभाग ने कमर कस लिया है. विभाग द्वारा पांच हजार से ज्यादा बकायेदार का लाइन बिना सूचना के काटने की व्यवस्था की गयी है. साथ ही सरकारी विभाग पर बकायेदार की सूची तैयार कर ली गई है. विभाग द्वारा बकाये कार्यालय को पहले नोटिस भेजा जायेगा. नोटिस प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर जिस विभाग से भुगतान नहीं होगा विभाग द्वारा उस विभाग का बिजली काट दिया जायेगा.
स्पॉट बिलिंग से राजस्व में इजाफा
विद्युत विभाग विपत्र संबंधित कार्य को लेकर आइकिया कंपनी को प्रभार दिया है. आइकिया द्वारा स्पॉट बिलिंग शुरू की जायेगी. स्पॉट बिलिंग से जहां विभाग को राजस्व का बढ़ोतरी होगी , वहीं उपभोक्ता को भी अपने विपत्र जमा करने को लेकर जो घंटो कार्यालय में खरा रहना पड़ता है. उससे भी निजात मिलेगी. सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि लगभग 17 हजार 500 शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता को इससे फायदा होगा. साथ ही विपत्र में हो रहे गड़बड़ी का झंझट भी नहीं रहेगा.
रविवार को खुलेगा काउंटर
विभाग द्वारा लक्ष्य प्राप्ति के लिए रविवार को भी विपत्र जमा काउंटर खोला जाता है. साथ ही विद्युत विपत्र में गड़बड़ी के सुधार के लिए विभाग ने अलग से काउंटर खोल रखा है. जहां पर उपभोक्ता को विपत्र सुधार के लिए फॉर्म दिया जाता है. उपभोक्ता को एक सप्ताह में विपत्र सुधार कर मोबाइल पर इसकी जानकारी दी जाती है.
छापेमारी शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र में चलाया जा रहा है. जो उपभोक्ता बिना अनुमति के विद्युत जला रहा है. उसको विद्युत बिल के साथ अर्थ दंड भी किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version