बगहा/ सेमरा : सेमरा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की एक बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बाइक को पैकवलिया चौक से बरामद किया गया.
Advertisement
चोरी की बाइक के साथ दो को किया गिरफ्तार
बगहा/ सेमरा : सेमरा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की एक बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बाइक को पैकवलिया चौक से बरामद किया गया. शुक्रवार को एसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सेमरा थाना क्षेत्र के पैकवलिया निवासी असलम देवान और […]
शुक्रवार को एसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सेमरा थाना क्षेत्र के पैकवलिया निवासी असलम देवान और लौकरिया थाना क्षेत्र के दशरथापुर निवासी गुड्डू यादव है. इन दोनों को चोरी की हीरो होंडा सीडी डिलक्स बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपितों से कड़ी पूछताछ की गयी है. पूछताछ के दौरान आरोपितों ने गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम उजागर किये है. हालांकि फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. जबकि पुलिस ने गुड्डू यादव के सहोदर भाई संजय यादव को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की.
बाद में उसे पीआर बाउंड पर छोड़ दिया गया. चोरों के पास से बाइक का कोई कागजात नहीं मिला है. पुलिस के पूछताछ के दौरान चोरों ने यूपी के सिसवा से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास जिले के अन्य थानों में दर्ज है.
एसपी ने बताया कि सेमरा थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा एवं कृष्णदेव खतईत के नेतृत्व में छापेमारी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement