अलग – अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत
पंडैाल : पंडौल थाना क्षेत्र शुक्रवार की रात हादसों की रात रही. दो अलग -अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली दुर्घटना एनएच 57 पर घटी , जहां सरिसब पाही पलाक मुसहरी के निकट सड़क पार करते हुए अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मरूकिया गांव […]
पंडैाल : पंडौल थाना क्षेत्र शुक्रवार की रात हादसों की रात रही. दो अलग -अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. पहली दुर्घटना एनएच 57 पर घटी , जहां सरिसब पाही पलाक मुसहरी के निकट सड़क पार करते हुए अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मरूकिया गांव निवासी 26 वर्षीय विनोद कुमार मुखिया की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 8 बजे सड़क पार करते समय सकरी की ओर से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में वह आ गया , जहां घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पंडौल थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह व एएसआई प्रमोद प्रसाद पहुंच कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेजा. लाइन होटल के मालिक की मदद से मृतक के परिजनों को सूचित किया गया. वहीं, दूसरी घटना रात करीब 10 बजे भगवतीपुर -झंझारपुर मुख्य सड़क पर घटी.
वहां बाइक की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक योगेन्द्र साह (45 वर्षीय) रात करीब 10 बजे अपनी भतीजा सज्जन साह के यहां से भोज खाकर घर की ओर लौट रहे थे तभी झंझारपुर की ओर से तेज गति से आ रही बाइक पैशन प्रो बीआर 32 आइ 3902 जिस पर तीन सवार बैठे थे ने ठोकर मार दी. जिससे वे सड़क पर गिर गये तथा उनका सिर फट गया. परिजन उन्हें सदर अस्पताल मधुबनी ले गये लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मृतक भगवतीपुर गांव का निवासी था.