profilePicture

दूर होगी समस्या. मैट्रिक परीक्षा को लेकर िजलािधकारी ने की पहल

जाम से निजात को बढ़ा ट्रैफिक बलप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 1:57 AM

जाम से निजात को बढ़ा ट्रैफिक बल

मधुबनी : शहर में इन दिनों चल रही मैट्रिक के परीक्षा को लेकर ट्रैफिक में सुधार की पहल हो रही है. जिला प्रशासन ने शहर में जाम की समस्या को कम करने के लिये तत्काल ही 10 अतिरिक्त जवान को ट्रैफिक कट्रोल के लिये लगा दिया है. यह पहल ट्रैफिक प्रभारी के पहल पर जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने की है.
शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगभग 15 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. लगभग इतने ही संख्या में उनके अभिभावक भी उन्हें परीक्षा दिलाने के लिए भिन्न- भिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाते हैं. ऐसे में शहर के हर सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है. शहर के सड़कों पर ट्रैफिक के नियंत्रण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी शाहिद परवेज के अनुशंसा पर जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अन्य दिनों की अपेक्षा 10 अतिरिक्त होम गार्ड की प्रतिनियुक्त किया है.
लोगों को मिली राहत
शनिवार को मैट्रिक परीक्षा के दौरान ट्रैफिक के चुस्त व्यवस्था से शहर के निवासियों को काफी राहत मिली. दिन भर ट्रैफिक पुलिस के जवान सड़क पर ट्रैफिक के नियंत्रण में लगे रहे. सड़क किनारे मोटर साइकिल व चार पहिए वाहन को हटाने में ट्रैफिक के जवान व्यस्त रहे. साथ बेतरतीब ढंग से सड़क के दाएं- बाएं गाड़ी को घुमाने वालों को भी पकड़ा गया.
क्या कहते हैं प्रभारी
शहर के ट्रैफिक नियंत्रण प्रभारी जयनंदन प्रसाद ने बताया कि 10 होमगार्ड के बढ़ने से ट्रैफिक के नियंत्रण में काफी सुधार हुआ है. साथ ही परीक्षा केंद्र के 100 मीटर परिधि में किसी भी अवैध पार्किंग को रोका गया ताकि परीक्षा शुरू होने व समाप्त होने के समय लोगों को जाम की समस्या से जूझना न पड़े. ट्रैफिक पुलिस में शामिल जवानों को यह निर्देश दिया गया है कि सवारी गाड़ी सड़क पर खड़ा कर पैसेंजर को ना बिठाए.
इससे भी जाम लगने की संभावना बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version