खुशखबरी . कर्मियों के लंिबत वेतन भुगतान का रास्ता साफ

संघर्ष के बाद मिली सफलता बंद पड़ी सकरी चीनी िमल के कर्मियों का 1997 से 31 मार्च 2015 के बकाया भुगतान का रास्ता साफ हो चुका है. जल्द ही कर्मियों के बकाया भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी. 16 करोड़ का आवंटन आ चुका है. मधुबनी : बंद पड़े सकरी चीनी मिल के कर्मियों के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 5:34 AM

संघर्ष के बाद मिली सफलता

बंद पड़ी सकरी चीनी िमल के कर्मियों का 1997 से 31 मार्च 2015 के बकाया भुगतान का रास्ता साफ हो चुका है. जल्द ही कर्मियों के बकाया भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी. 16 करोड़ का आवंटन आ
चुका है.
मधुबनी : बंद पड़े सकरी चीनी मिल के कर्मियों के लिये खुशखबरी है. अब जल्द ही उनके वर्षों का बकाये राशि का भुगतान होने वाला है. इसके लिये रास्ता साफ हो गया है. एक्जिट सेटलमेंट के तहत राशि भी आवंटित कर दी गयी है. यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा और कहीं कोई नयी परेशानी नहीं हुई तो नये वित्तीय वर्ष के शुरुआती में ही इन कर्मियाें को भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
काफी लंबा करना पड़ा इंतजार
सकरी ईकाई के कर्मियों को वेतन के लिये काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है. सालों से कर्मी वेतन भुगतान की मांग सरकार से करते रहे हैं. वर्ष 1997 से भुगतान को लेकर संघर्ष जोर शोर से चल रहा है. हिंद मजदूर सभा के महामंत्री अघनू यादव का कहना है कि सरकार से अपने हक के लिये सालों से लड़ाई चली है. मजदूर अपने अधिकार को पाने में सफल रहे हैं. श्री यादव ने कहा कि यह मजदूरों की ऐतिहासिक जीत है.
50 की हो चुकी है मौत
हिंद मजदूर सभा के महामंत्री अघनू यादव ने बताया है कि सकरी चीनी मिल के 937 कर्मियों का भुगतान आवंटित राशि से की जानी है. जिसमें करीब 50 कर्मियों की मौत हो चुकी है. वहीं 200 कर्मी सेवानिवृत हो चुके हैं. इन कर्मियों की जिंदगी विगत सालों से फांकाकसी में बीती है. कई कष्ट इनके परिवारों ने झेले है. पर अब हर समस्या दूर हो जायेगी. अब राशि के भुगतान की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार आवंटित राशि से साल 1997 से 31 मार्च 2015 के बकाये वेतन का भुगतान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version