जोगियारा रेलवे विकास संघर्ष समिति का प्रदर्शन

जाले : योगियारा रेलवे स्टेशन परिसर के समक्ष जोगियारा रेलवे विकास संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष श्याम कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपने तीन सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना का प्रदर्शन किया़ इसमें योगियारा रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को सुनिश्चित करने, स्थानीय लोगों एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 6:51 AM

जाले : योगियारा रेलवे स्टेशन परिसर के समक्ष जोगियारा रेलवे विकास संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष श्याम कुमार सिंह की अध्यक्षता में अपने तीन सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना का प्रदर्शन किया़ इसमें योगियारा रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को सुनिश्चित करने,

स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों के विश्वसनीय यातायात की सुविधा का खयाल रखते हुए रेल टिकट आरक्षण केंद्र को अतिशीघ्र शुरू करने एवं सवारी गाडि़यों की संख्या बढ़ाने, प्लेटफार्म पर यात्री शेड एवं पारगमण पुल के निर्माण सहित कई अन्य विकासात्मक आयामों पर चर्चा हुई़ इस मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक जीवेश कुमार ने कार्यकर्ताओं को अपनी ओर से नैतिक समर्थन देते हुए कहा कि सौ से भी अधिक वर्ष पुराने इस स्टेशन के विकास के लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा़

धरनास्थल पर रेलवे विकास संघर्ष मोर्चा के गोविंद सिंह, अजीत कुमार सिंह, परमेश्वर बैठा, राजेन्दर सिंह राठौर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. धरना समापन के पश्चात कार्यकर्ताओं ने अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में जोगियारा रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया़

मारपीट मामले में प्राथमिकी:
कमतौल : 23 मार्च को हाई स्कूल चौक कमतौल के समीप हुए मारपीट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी रणधीर कुमार ठाकुर का इलाज एपीएचसी अहिल्यास्थान में चल रहा है. इधर उसके पिता मदन मोहन ठाकुर के आवेदन पर स्टेशन रोड निवासी स्व. जानकी साह के पुत्र जगदीश साह, वीरेंद्र साह, श्रीनाथ साह के पुत्र अमरदीप साह, देवन साह के पुत्र हरिहर साह, लालबाबू साह सहित कुंदन कुमार साह, चंद्र भूषण कुमार उर्फ प्रिंस पर मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
आरोप है की सभी एक मत होकर जान मारने की नियत से लाठी, फरसा, भाला से लैश होकर जानलेवा हमला किया. मारपीट के क्र म में गले से सोने का चेन, जिसकी कीमत 32 हजार और जेब से 57 सौ रूपया नकद छीन लिया.

Next Article

Exit mobile version