जिप सदस्य के लिये 11 प्रत्याशियों का नामांकन
मधुबनी : सदर अनुमंडल के बाबूबरही प्रखंड अंतर्गत जिप सदस्य पद के लिये कुल तीन क्षेत्रों के लिये नामांकन के पहले दिन कुल 11 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इसमें क्षेत्र संख्या 33 से विश्व नाथ यादव, सुनिल मंडल, जयवीर झा ने अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं क्षेत्र संख्या 34 से सत्य […]
मधुबनी : सदर अनुमंडल के बाबूबरही प्रखंड अंतर्गत जिप सदस्य पद के लिये कुल तीन क्षेत्रों के लिये नामांकन के पहले दिन कुल 11 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इसमें क्षेत्र संख्या 33 से विश्व नाथ यादव, सुनिल मंडल, जयवीर झा ने अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं क्षेत्र संख्या 34 से सत्य नारायण पांडे,
संतोष कुमार खोशला उर्फ मुन्ना जी, रंधीर खन्ना, विजय कुमार सिंह एवं मनोज कुमार सिंह ने अपना नामांकन करवाया. जबकि क्षेत्र संख्या 35 से प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख शोभा कांत राय एवं यशोधर यादव ने अपना नामांकन किया. मालूम हो कि बाबूबरही प्रखंड के तीनों क्षेत्र सामान्य पुरूष है. इसलिए नामांकन के बांकी बचे पांच दिनों में काफी संख्या में अभ्यर्थियों के नामांकन कराने के आसार हैं.
मुखिया पद पर 32 ने किया नामांकन : फुलपरास: प्रखंड कार्यालय मे सोमवार को विभिन्न पंचायतो के विभिन्न पदो पर नामांकन किया गया. इसमे मुखिया पद से 32 संरपंच पद से 13 और 12 पंचायत समिति सदस्यो के आलावा वार्ड पंच और वार्ड सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया . फुलपरास पंचायत से मुखिया पद ्र्न श्यामा देवी , महिन्दवार पंचायत से पूर्व मुखिया चेद्रमोहन यादव की पत्नी सहित सभी पंचायतो मे 32 लोगों ने मुखिया पद पर नामांकन किया. अनुमंडल कार्यालय मे पांच लोगों ने जिला परिषद सदस्य पद पर नामांकन किया.
पंचायत चुनाव को ले निरोधात्मक कार्रवाई शुरू: बेनीपट्टी. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त बनाने के लिए असमाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू हो गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल प्रक्षेत्र के सभी एसएचओ अपने-अपने क्षेत्र से वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय भेज रहे हैं. जिन लोगों पर शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है.
अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल प्रक्षेत्र के सभी नौ थाना सहित दो ओपीध्यक्षों से कुल 924 लोगों के खिलाफ कार्रवाई का प्रतिवदेन प्राप्त हुआ है. जिसमें 298 लोगों को बांड भरने के लिए चिह्नित किया गया है. जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी थाना ने 177 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा-107 के तहत कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा है.जिसमें कुल 62 लोगों को अभी बांड भरने लिए अलग रखा गया है,
वहीं दूसरी ओर बिस्फी से 111, अरेर थाना से 153, पतौना ओपी से 115, औंसी ओपी से 25, हरलाखी थाना से 100, खिरहर थाना से 41, मधवापुर से 80 व साहरघाट से कुल 122 लोगों के खिलाफ प्रतिवेदन भेजा गया है. एसडीएम राजेश परिमल ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. इसके लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं.