मंडलकारा में छापेमारी

मधुबनीः मंडल कारा रामपट्टी में चार दिनों के अंदर दूसरी बार सघन छापेमारी पुलिस ने की. मंगलवार की रात सवा दस बजे जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज के नेतृत्व में लगभग चार घंटे तक छापेमारी की गई.छापेमारी में दो मोबाइल, दो चाजर्र, एक बैटरी, गांजा, लोहे की कई राड एवं रस्सी आदि बरामद की गई. ज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 4:56 AM

मधुबनीः मंडल कारा रामपट्टी में चार दिनों के अंदर दूसरी बार सघन छापेमारी पुलिस ने की. मंगलवार की रात सवा दस बजे जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज के नेतृत्व में लगभग चार घंटे तक छापेमारी की गई.छापेमारी में दो मोबाइल, दो चाजर्र, एक बैटरी, गांजा, लोहे की कई राड एवं रस्सी आदि बरामद की गई. ज्ञात हो कि 20 दिसंबर की सुबह पांच बजे हुई छापेमारी में भारी मात्र में अनाधिकृत समानों की बरामदगी हुई थी. जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज ने बताया कि जब तक मंडलकारा में अनाधिकृत समानों की बरामदगी होती रहेगी तब तक निरंतर यह छापेमारी चलती रहेगी.

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बहुत ही गंदा जेल का प्रभार मुङो मिला है. क्लिनिंग ऑपरेशन का अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि रात ढाई बजे तक गोपनीय अभियान के तहत छापेमारी की गई है. जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज के द्वारा चार दिनों के अंदर लगातार दूसरी बार छापेमारी से जहां जेल में हड़कंप मचा हुआ है.

वहीं, जेल से बाहर यह चर्चा गरम है कि जेल में हुई कार्रवाई से कैदी अब जेल से बाहर किसी को मोबाइल से धमकी अथवा क्राइम नहीं कर पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version