आज से स्कूल का संचालन सुबह से
लदनिया. प्रखंड क्षेत्र मे संचालित सभी सरकारी विद्यालय पहली अप्रैल से प्रात:कालीन संचालित होगी. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने बताया कि वर्ष 2016 के अवकाश तालिका मे नीचे निर्देशित है कि पहली अप्रैल गुरुवार से सभी सरकारी विद्यालय प्रात:कालीन संचालित होगी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीइओ ललन प्रसाद […]
लदनिया. प्रखंड क्षेत्र मे संचालित सभी सरकारी विद्यालय पहली अप्रैल से प्रात:कालीन संचालित होगी.
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने बताया कि वर्ष 2016 के अवकाश तालिका मे नीचे निर्देशित है कि पहली अप्रैल गुरुवार से सभी सरकारी विद्यालय प्रात:कालीन
संचालित होगी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीइओ ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी
एचएम को इसका पालन करना सुनिश्चित करेंगे.
संघ का सांगठनिक चुनाव तीन को
मधुबनी : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ का सांगठनिक चुनाव तीन अप्रैल को परियोजना उच्च विद्यालय बेनीपट्टी में होगा. उक्त जानकारी माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव बेचन झा ने देते बताया कि इसी दिन नामांकन की प्रक्रिया होगी. नामांकन की जांच साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच होगा. नाम वापसी ग्यारह से ग्यारह तीस बजे दिन में होगा. व चुनाव दिन के एक बजे से तीन बजे अपराह्न में संपन्न होगा. मतदान में साधारण , पार्षद, अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष,सचिव एवं जिला कार्य समिति के निर्वाचित सदस्य मतदान होगें.