लूट व गोलीकांड की घटना को ले बाजार बंद

व्यवसायी संघ के आहृवान स्वत:स्फूर्त रहा बंद पुलिस करती रही गश्त,नहीं पकड़ाया अपराधी घटना को लेकर व्यवसायी वर्ग में आक्रोश माेतिहारी/मधुबन : चावल व्यवसायी रामचंन्द्र साह को गोली मारने के विरोध मेंदूसरे दिन मधुबन बाजार शनिवार को व्यवसायी संघ के आह्वान पर स्वत:फूर्त बंद रहा.बाजार की एक भी दुकाने नहीं खुली.व्यवसायी संघ अपराधियों की गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 6:54 AM

व्यवसायी संघ के आहृवान स्वत:स्फूर्त रहा बंद

पुलिस करती रही गश्त,नहीं पकड़ाया अपराधी
घटना को लेकर व्यवसायी वर्ग में आक्रोश
माेतिहारी/मधुबन : चावल व्यवसायी रामचंन्द्र साह को गोली मारने के विरोध मेंदूसरे दिन मधुबन बाजार शनिवार को व्यवसायी संघ के आह्वान पर स्वत:फूर्त बंद रहा.बाजार की एक भी दुकाने नहीं खुली.व्यवसायी संघ अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मधुबन में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस कप्तान से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.बंदी का असर बैंक,ब्लांक व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पड़ा.
बंदी का असर बड़े प्रतिष्ठानों पर कौन बाजार के पान,भूजा,नाश्ता चाय,पेट्रोल पम्प आदि पर पड़ा.जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मधुबन के लोग पुलिस की निष्क्रियता व अपराधियों के दुष्साहस के विरोध में कितने आक्रोशित थे.व्यवसायी वर्ग 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से काफी नाराज थे.मधुबन के व्यवसायियों पर पूर्व में भी अपराधी सामत बरपा चुके हैं. इधर लूट को लेकर व्यवसायी वर्ग काफी खफा है.
बंदी का असर मधुबन मलंग चौक,गांधी नगर,पुरानी बाजार,डाक बंगला चौक,हॉस्पीटल रोड,इस्पेक्टर चौक पर रहा. मधुबन के चप्पे पर बंदी का असर रहा.बंदी के दौरान मधुबन विस के भाजपा कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह,मधुबन व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष उमेश चन्द्र श्रीकांता,मुन्ना महाजन,रोहित डालमिया,विशु साह,शिवशंकर गुप्ता,दीनानाथ प्रसाद,मनीष पांडेय,संजय सिंह,लक्ष्मण सिंह,राम लोचन साह,गुड्डू सिंह सहित मधुबन के सभी व्यवसायी शामिल थे.
मधुबन-चकिया पथ बना अपराधियों का सेफ जोन : मधुबन : चकिया-मधुबन पथ अपराधियों के सेफ टारगेट पर है.इस मार्ग में इधर कुछ दिनों में व्यपारी व अन्य लोग अपराधियों के निशाने पर है.रात कौन कहे दिन में ही उक्त मार्ग पर अपराधी अपना टांडव कर लूट पाट को अंजाम देकर पुलिस को चुनौति दे रहे है.
इधर तीन माह के अंदर इस रास्ते से दो बड़े व्यवसायियों को अपराधियों ने अपना शिकार बना है.बिगत दो माह पूर्व मधुबन के चीनी व्यवयायी रौशन सिंह से तालिमपुर तेल डिपो के पास से अपराधियों 2.7 लाख लूट की घटना घटी थी.इसके पूर्व मधुबन के कोईलहरा पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद को लूट की योजना बनाते तीन अपराधियों को मधुबन पुलिस हथियार के साथ दबोचा था.
जिसके निशान देही पर कई शातिर अपराधी पकड़े गये थे.इस दौरान पकड़ाये अपराधियो की संलिप्तता हरसिद्धि के गोविन्दापुर ग्रामीण बैंक लूट कांड में सामने आयी थी.इसी मार्ग में सीएसपी संलाचक गुरमिया निवासी रामलाल को लूटने दौरान दो बाईक लूटेरे को लोगो के सहयोग से पुलिस दबोचा था.
जिसके निशान देही पर पुलिस ने जिलास्तरीय बाईक लूट के अपराधियों को पकड़ा था.अभी एक माह पूर्व मधुबन मेला बाजार से स्टेट बैंक से सीएसपी संचालक के डिक्की से अपराधियों करीब दो लाख रूपये उड़ा ली थी वह अपराधी भी चकिया के तरफ भागने में सफल रहा था.वही नम्बर माह माह में अपराधियों ने मधुबन शिवहर पथ में मुजफ्फरपुर के मिर्चा व्यवसायी उमेश चौधरी से दिन दहाड़े चार लाख की लूट को अंजाम दिया था.हालांकि पुलिस इसमें से कई मामलों का उद्भेदन कर कई अपराधियों को गिरफ्तार जेल भेजने में सफलता पायी,फिर अपराधियों का टांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है.
लूट कांड के उदभेदन में हाथ मार रही है पुलिस: चकिया पुलिस के मधुबन पुलिस पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर रही है.जिसमें समाचार सम्प्रेषण तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पायी है.

Next Article

Exit mobile version