बूढ़ी गंडक में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत
मधुबन : थाना क्षेत्र के हरिनारायणपुर गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से भरत महतो के आठ वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार की मौत रविवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार बिट्टू दोपहर में गांव के अन्य बच्चें के साथ बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गया था. जहां तेज धार में जाने के कारण […]
मधुबन : थाना क्षेत्र के हरिनारायणपुर गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से भरत महतो के आठ वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार की मौत रविवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार बिट्टू दोपहर में गांव के अन्य बच्चें के साथ बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गया था. जहां तेज धार में जाने के कारण बिट्टू की मौत हो गयी. अन्य बच्चे किसी तरह तैरकर बाहर निकले. हल्ला सुन गांव के लाग पहुंचे तब तक शव कहीं बहकर चला गया था. शव नहीं मिलने पर निवर्तमान मुखिया रामपुकार सहनी ने एसडीओ को गोताखोर के लिए सूचना दी. एसडीओ शैलेश कुमार ने बताया कि गोताखोर को भेज कर शव को निकलवाया जायेगा.