सम्मेलन. छह दिनी हरिनाम सत्संग का आयोजन

अनुकरणीय है सीता राम का जीवन दर्शन 29 मार्च से आयोजित हरिनाम सत्संग सम्मेलन का समापन टाउन क्लब फील्ड में किया गया. मौके पर सीताराम के चरित्र का बखान किया गया. कई प्रसंगों का वर्णन िकया गया. मधुबनी : भगवान श्रीराम और मां किशोरी जी का जीवन चरित्र विश्व के लिये अनुकरणीय हैं. टाउन क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 5:00 AM

अनुकरणीय है सीता राम का जीवन दर्शन

29 मार्च से आयोजित हरिनाम सत्संग सम्मेलन का समापन टाउन क्लब फील्ड में किया गया. मौके पर सीताराम के चरित्र का बखान किया गया. कई प्रसंगों का वर्णन िकया गया.
मधुबनी : भगवान श्रीराम और मां किशोरी जी का जीवन चरित्र विश्व के लिये अनुकरणीय हैं. टाउन क्लब फील्ड में आयोजित मिथिलांचल हरिनाम सत्संग सम्मेलन में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अयोध्या के स्वामी जन्मेजय शरण जी ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि सीताराम का जीवन चरित्र त्याग, शांति और मानवता का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि आधुनिक महिलाओं को मां किशोरी जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए.
वहीं मध्य प्रदेश से आये स्वामी राम लखन दास जी ने कहा कि अनुशासन और आज्ञाकारिता किसे कहते हैं कोई भगवान श्रीराम के जीवन से सीखे. उन्होंने कहा कि धन्य है यह देश जहां भगवान श्री राम ने जन्म लिया. रामचरित्र मानस को स्वामी जी ने विश्व का अनमोल ग्रंथ कहा. उन्होंने लोगों से रामचरित मानस का पाठ करने और उसे जीवन में उतारने पर बल दिया. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये संत महात्माओं ने प्रवचन दिया.
नारायणी देवी के भजन पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे. वक्ताओं ने जगत जननी मां किशोरी जी और भगवान श्रीराम से जुड़े कई प्रसंगों का जीवंत वर्णन किया. 29 मार्च से शुरू मिथिलांचल हरिनाम सत्संग सम्मेलन तीन मार्च 2016 को संपन्न हो गया. छह दिवसीय इस सत्संग सम्मेलन में अयोध्या सहित देश के कई विद्वान संत महात्माओं का प्रवचन आयोजित किया गया. रामकोट अयोध्या के जगतगुरू रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य,
वासुदेवघाट अयोध्या के जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य, जानकीघाट अयोध्या के जन्मेजय शरण जी, मानस प्रवाचिका नारायणी देवी, मध्य प्रदेश के राम लखन दास सहित दर्जनों अन्य प्रमुख संत महात्माओं ने इस छह दिवसीय संत सम्मेलन में प्रवचन दिया. काफी संख्या में श्रद्धालु नर नारियों ने संत महात्माओं का अमृतमयी प्रवचन सुना.
संत सम्मेलन के दौरान श्रद्धालुओं के शंका समाधान के लिये संत गोष्ठी प्रश्न मंच के अंतर्गत शंका समाधान कार्यक्रम और नगर कीर्तन का भी आयोजन किया गया. समापन के अवसर पर टाउन क्लब फील्ड में सत्संग सम्मेलन संसदीय बोर्ड के निदेशक परिषद और परामर्शदात्री समिति व क्षेत्रीय प्रतिनिधि की बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर सचिव विनय कुमार वर्मा ने कहा कि 72 साल से टाउन क्लब फील्ड में आयोजित हो रहे मिथिलांचल हरिनाम सत्संग सम्मेलन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किये जाने की संभावना है. सम्मेलन के अंतिम दिन प्रवचन को सुनने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

Next Article

Exit mobile version