10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पीडी ट्रायल में अब तक 64 को मिली सजा

मधुबनीः फौजदारी मामलों में जहां पहले मामले की सुनवाई में वर्षो लग जाया करती थी एवं उसके बाद फैसले आने में भी काफी वक्त लगता था. वहीं अब एसपी रंजीत कुमार मिश्र की पहल पर क्रुरतम घटनाओं को स्पीडी ट्रायल करा कर जल्द फैसला आने से लोगों में न्याय के प्रति एक उम्मीद जगी है. […]

मधुबनीः फौजदारी मामलों में जहां पहले मामले की सुनवाई में वर्षो लग जाया करती थी एवं उसके बाद फैसले आने में भी काफी वक्त लगता था. वहीं अब एसपी रंजीत कुमार मिश्र की पहल पर क्रुरतम घटनाओं को स्पीडी ट्रायल करा कर जल्द फैसला आने से लोगों में न्याय के प्रति एक उम्मीद जगी है. जिले में पिछले एक साल के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो 39 मामले का स्पीडी ट्रायल में 64 लोगों को सजा मिली है.

जूलाई 13 के एक कांड में दो लोगों को मृत्युदंड, जुलाई के ही एक मामले में 3 लोगों को 10 वर्ष से कम की सजा मिली. नवंबर वर्ष 012 में एक मामले में 3 लोगों को 10 वर्ष की सजा मिली. दिसंबर 012 में स्पीडी ट्रायल के तहत 3 कांडों में 7 लोगों को 10 वर्ष से कम की सजा हुई. जनवरी 013 के एक कांड में एक व्यक्ति को आजीवन कारावास वहीं दो और कांड में 5 लोगों को 10 वर्ष से कम की सजा हुई. फरवरी में तीन कांडों में 7 लोगों को सजा मिली. मार्च में 8 कांडों का स्पीडी ट्रायल हुआ जिनमें 5 को आजीवन कारावास एवं 13 को 10 वर्ष से कम की सजा हुई है.

अप्रैल माह में 5 कांडों में 2 को 10 वर्ष एवं 7 लोगों को 10 से कम की सजा हुई. मई माह में 4 मामलों में 5 लोगों को आजीवन कारावास, एक को 10 वर्ष 8 लोगों को 10 वर्ष से कम की सजा मिली. जून माह में 3 कांडों में 11 लोगों को 10 वर्ष से कम की सजा मिली. अगस्त माह में 3 मामलों में 3 को आजीवन कारावास, एक को 10 वर्ष की सजा एवं एक को 10 वर्ष से कम की सजा मिली. सितंबर माह में तीन मामलों में 12 को 10 वर्ष से कम की सजा मिली. वहीं नवंबर 2013 में एक कांड में 5 लोगों को 10 वर्ष की सजा मिली. स्पीडी ट्रायल के जरिए जल्द हो रहे फैसले के संदर्भ में एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने कहा कि स्पीडी ट्रायल में वैसे मामलों को भेजा जाता है जो बहुत ही खतरनाक किस्म के मामले होते है. उन्होंने बताया कि दरभंगा प्रक्षेत्र के 10 जिलों में मधुबनी जिला स्पीडी ट्रायल व फैसले में अव्वल रहा है. माह नवंबर 2012 से अक्तूबर 2013 तक स्पिडी ट्रायल के तहत कुल 58 मामलों दायर हुए जिनमें 26 खारिज हो गए वहीं 19 अपील को मंजूर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें