सर! मुक्त बंधुआ मजदूरों का पुनर्वास की व्यवस्था हो
मधुबनीः जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र ने जन शिकायत की सुनवाई में गुरुवार को सैकड़ों आवेदन कर्ताओं ने अपने मामलों से संबंधित आवेदन दिया. ग्राम रघौली थाना बिस्फी के मोती बैठा ने जिलाधिकारी को दिये आवेदन में गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा पांच माह पूर्व उनके घर […]
मधुबनीः जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र ने जन शिकायत की सुनवाई में गुरुवार को सैकड़ों आवेदन कर्ताओं ने अपने मामलों से संबंधित आवेदन दिया.
ग्राम रघौली थाना बिस्फी के मोती बैठा ने जिलाधिकारी को दिये आवेदन में गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा पांच माह पूर्व उनके घर में आग लगाने एवं महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया गया एवं जान मारने की धमकी देने की जिला पदाधिकारी को कहा. उसने कहा कि प्रशासन द्वारा उक्त लोगों के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है. डीएम श्री सिंह ने एसडीओ बेनीपट्टी से मामले की जांच के आदेश दिये.
वहीं मो. छेदी ग्राम नैना राही मधेपुर ने आवेदन दिया कि वह मुक्त बंधुआ मजदूर है. दिल्ली में 6 सितंबर 2011 को दिल्ली से मुक्त कराया गया था. मुक्त बंधुआ मजदूर पुनर्वास दिलाने की कृपा करें. श्रम अधीक्षक को उचित पुनर्वास की व्यवस्था करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक के जनशिकायत की सुनवाई में कामेश्वर मिश्र थाना बाबूबरही ने अपनी पुत्र अल्का देवी पर ससुराल में मारपीट कर बंधक बना कर कमरे में बंद करने की शिकायत की.
एसएचओ बाबूबरही को मामले की जांच के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया. नरहिया थाना लौकही के सिराज अंसारी ने अपनी नाबालिग बहन को 29 नवंबर को बंदूक की नोक पर अपहरण किया गया. पर अभी तक अपहरण कर्ताओं पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही मेरी नाबालिग बहन को बरामद किया गया है. एसपी श्री मिश्र ने लौकही के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि शीघ्र लड़की को बरामद कर अपहरण कर्ताओं को पकड़ें. जिला पदाधिकारी के जनशिकायत की सुनवाई में डीडीसी डीएन मंडल, अपर समाहर्ता गुप्तेश्वर प्रसाद, सहायक समाहर्ता संजीव यादव, डॉ एचके आलोक, डीपीओ शैलेंद्र कुमार, महिला हेल्प लाइन की रंजना झा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.