संग्राम बाजार के 75 उपभोक्ता को नहीं मिली बिजली
तुलापतगंज फीडर से जुड़े संग्राम बाजार के 75 से 80 उपभोक्ता बीते 2 दिनों से बिना बिजली के रह रहे हैं. ट्रांसफार्मर जल गया है.
झंझारपुर/लखनौर . तुलापतगंज फीडर से जुड़े संग्राम बाजार के 75 से 80 उपभोक्ता बीते 2 दिनों से बिना बिजली के रह रहे हैं. ट्रांसफार्मर जल गया है. समाचार प्रेषण तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया. देहाती क्षेत्र में अधिकतम 24 घंटे के अंदर जला ट्रांसफार्मर बदलने का दावा किया जाता है. जूनियर इंजीनियर को जले हुए ट्रांसफार्मर के सही क्षमता की जानकारी भी नहीं है. जिसके कारण शनिवार की सुबह कम क्षमता का आया ट्रांसफर को वापस किया गया. दोबारा सही क्षमता का ट्रांसफार्मर लाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात लगभग 10 बजे बिजली गुल हो गई तो पता लगा कि कुजरा टोली के समीप लगा ट्रांसफार्मर जल गया है. बताया गया कि यहां 63 केवी का ट्रांसफाॅर्मर था. स्थानीय जेई परमानंद कुमार ने 63 केवी ट्रांसफाॅर्मर जले होने की रिपोर्ट की. बिजली विभाग ने शनिवार की सुबह एक नया 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया. जले हुए ट्रांसफार्मर को खोलते वक्त वह ट्रांसफार्मर 100 केवी का निकला. आनन फानन में 63 केवी के नए ट्रांसफार्मर को हेडक्वार्टर सकरी भेजा गया और देर शाम तक दूसरा ट्रांसफाॅर्मर लाया जा रहा है. बिजली एसडीओ ने स्वीकार किया कि वहां 63 केवी की ट्रांसफाॅर्मर जलने की सूचना मिली थी. 100 केवी का ट्रांसफाॅर्मर जला था, वहां 63 केवी का ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगाया जा सकता. जेई परमानंद कुमार ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर के प्लेट पर गंदगी जमी थी. जिसे ठीक से पढ़ा नहीं गया. बिजली विभाग के एसडीओ ने दावा किया है कि आज देर शाम तक ट्रांसफाॅर्मर लगाकर चार्ज कर दिया जाएगा. यह दावा उन्होंने शुक्रवार को भी किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है