15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से 750 बोतल शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर अरेर थाना के कपसिया चौक पर दरभंगा से आ रही आल्टो कार से भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब जब्त किया है.

मधुबनी. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर अरेर थाना के कपसिया चौक पर दरभंगा से आ रही आल्टो कार से भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब जब्त किया है. मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर ने कहा है कि गुप्त सूचना मिली कि दरभंगा से आल्टो कार में तस्कर शराब लेकर मधुबनी की ओर आ रहा है. उत्पाद विभाग की दो टीम बनाकर शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए तैनात किया गया. उत्पाद विभाग की टीम को देखकर अल्टो कार का चालक कार की रफ्तार बढ़ाकर अरेर की ओर भागने लगा. उत्पाद विभाग की छापामार दस्ते ने अरेर के कपसिया चौक पर आल्टो कार को घेर कर पकड़ लिया. कार से 750 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दरभंगा के दो शराब तस्कर रवि रंजन कुमार एवं बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आल्टो कार को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें