इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष ने शुरू किया अनशन
चार सूत्री मांगों को ले अनशन
मधुबनी : सिविल सर्जन के कथित कार्य कलापों के विरूद्ध इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष एसके जयपुरियार ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया. अनशनकारी श्री जयपुरियार ने अनुमंडल पदाधिकारी के नाम दिये आवेदन में चार सूत्री मांगे रखी है. मुख्य मांगों में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के नौ लाख रुपये की कथित बंदरबांट के विरूद्ध दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करना है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों व पदाधिकारियों को कथित रूप से शोषण की नियत से हेल्थ मैनुअल की धारा 117 एवं 124 के विपरित सिविल सर्जन द्वारा अस्पताल का संचालन किया जा रहा है, जबकि हेल्थ मैनुअल में अभी तक कोई संशोधन नहीं हुआ है. नियम प्रावधान के विपरित कर्मचारी व पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर स्वास्थ्य केंद्रों के कार्य क्षमता बाधित किया जा रहा है.
लाखों रुपये की लागत से आइसीयू एवं प्रसव कक्ष के छत पर सोलर लाइट प्लेट लगाया गया पर ठीका पर जेनेरेटर सेवा लेने के पीछे सिविल सर्जन की मंशा पर श्री जयपुरियार ने सवाल उठाये हैं. उन्होंने सिविल सर्जन पर सरकारी राशि का व्यय का उपयोग नहीं करने का आरोप लगा कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
श्री जयपुरियार के समर्थन में विजय कुमार ठाकुर, इकबाल अहमद, ललन मंडल, विमला देवी, कामनी देवी, जय नारायण यादव एवं राजकुमार सहनी धरना पर बैठे थे.