मधेपुर में 191 ने भरा नामजदगी का परचा
नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में भीड़ उमड़ी मधेपुर : प्रखंड में 26 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन के लिए भाड़ी भीड़ उमड़ी रही. मधेपुर प्रखंड में तीसरे दिन विभिन्न पदो ंके लिए कुल 191 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया.जिसमें मुखिया पद के लिए कुल 25 सरपंच पद […]
नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में भीड़ उमड़ी
मधेपुर : प्रखंड में 26 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन के लिए भाड़ी भीड़ उमड़ी रही. मधेपुर प्रखंड में तीसरे दिन विभिन्न पदो ंके लिए कुल 191 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया.जिसमें मुखिया पद के लिए कुल 25 सरपंच पद के लिए कुल 11 पंचायत समिति पद के लिए कुल 20 वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 46 वार्ड पंच के लिए कुल 49 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोगों ने परचे भरे.गुरुवार को मुखिया पद के लिए मधेपुर पूर्वी पंचायत से ललिता देवी,गढ़गांव पंचायत से मो खुर्शीद आलम,सुंंदर विराजित से भूषण प्रसाद यादव व अनिता देवी,महिसाम से गुलशन आरा व जैनव,नावादा से बीबी हाजरा,मधेपुर पश्चिमी से फातमा खातून ,
भीठ भगवानपुर से नीलम देवी,परवलपुर से नुरजहा खातुन व बीबी उम्मत,बांकी से गुलाम रसुल सिद्धिकी व नजरुल हसन,महासिह हसौली से फुलेश्वरी देवी,डारह से रौशन आरा,महपतिया से फरहत यासमीन,रहुआ संग्राम से सुनीता देवी व सुशीला देवी,करहारा से सुदेश्वर मंडल,बकुआ से जयलाल यादव,अरबिंद यादव,राम सगुन पासवान,जीवन सदाय व शंभु नाथ सहनी एवं मटरस से नूतन देवी चौहान ने नामांकन के परचे भरे.सरपंच पद के लिए महिसाम पंचायत से फरजाना खातुन व दुर्गा देवी,मधेपुर पूर्वी से नुसरत प्रवीण,मधेपुर पश्चिमी से मीना प्रवीण,रहुआ संग्राम से बेली देवी व लजीना खातुन,बरसाम से शंकर साफी,भरगामा सें पवन कुमार यादव व प्रमेश्वरी यादव,बकुआ से गौड़ी शंकर शर्मा एवं डारह से रहमत अली ने नामांकन के पर्चे भरे,
पंचायत समिति सदस्य पद के लिए प्रादेशिक निवार्चन क्षेत्र संख्या 1 से मो जैनुल हक 5 से अमोला देवी व शंकुतला देवी,6 से नीलम खातून ,7 से सहानी खातुन, 8 से नुसरत प्रवीण, 9 से अलीफन, 19 से फसी अहमद व बदरुद्दीन, 17 से संजय यादव, 18 से सौकत अली, 21 से गुलैसा खातुन, 23 से हसीना खातुन व समीना खातुन, 25 से मीना तबस्सुम, 27 से रुकसाना खातुन, 29 से मो कुर्बान अली व ईमामुउधीन एवं 30 से लक्ष्मी देवी ने नामांकन के पर्चेे भरे.यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद ने दी.
कुल 87 ने दाखिल किया नामांकन का परचा: घोघरडीहा:नामांकन के तीसरे दिन गुरूवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के 17 पंचायतो मे विभिन्न पदो के लिये कुल 87 अभ्यर्थियो ने अपना -अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
जिसमे मिुखया पद के लिये ब्रहमपुर बथनाहा से मो. उमर खान,नौआबाखर से संजय निराला सहित 8,पंचायत समिति पद के लिये 7,सरपंच पद के लिये 06,वार्ड सदस्य पद के लिये 43 एवं वार्ड पंच पद के लिये 23 अभ्यर्थियो ने अपना -अपना नामांकन दाखिल किया.