पर्वों के दौरान रहेगी कड़ी सुरक्षा
एसपी ने की मासिक क्राइम बैठक मधुबनी : समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मासिक क्राइम बैठक हुई . बैठक में इस माह होने वाले चैती दुर्गा पूजा, रामनवमी एवं जुड़शीतल पर्व के दौरान जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए दिशा निर्देश दिया. एसपी अख्तर हुसैन ने सभी थानाध्यक्षों को थाना स्तर पर […]
एसपी ने की मासिक क्राइम बैठक
मधुबनी : समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मासिक क्राइम बैठक हुई . बैठक में इस माह होने वाले चैती दुर्गा पूजा, रामनवमी एवं जुड़शीतल पर्व के दौरान जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए दिशा निर्देश दिया. एसपी अख्तर हुसैन ने सभी थानाध्यक्षों को थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था भंग नहीं हो. 24 अप्रैल से जिले में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के आरंभ होने के कारण एसपी ने थानाध्यक्षों से कहा कि थाना क्षेत्र के लाइसेंस धारी के आर्म्स का सत्यापन करें.
वारंट एवं जब्ती कुर्की की कार्रवाई तेज करने, धारा 107 एवं 110 के तहत कार्रवाई करने एवं चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रहे. क्राइम बैठक में नई उत्पाद नीति का समर्थन करते एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में जिले में शराब की बिक्री ना हो. क्राइम बैठक में एएसपी एके पांडेय, एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश, झंझारपुर, बेनीपट्टी, जयनगर व फुलपरास के एसडीपीओ, नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा सहित सभी थानाध्यक्ष व निरीक्षक मौजूद थे.