कलश यात्रा के साथ चैती दुर्गा पूजा शुरू

कलश यात्रा के साथ चैती दुर्गा पूजा शुरू फोटो: 3परिचय: कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के सिमरी गांव स्थित ब्रहमस्थान के परिसर में शुक्रवार से नौ दिवसीय चैती नवरात्र के शुभ अवसर पर देवी ज्ञान महायज्ञ कथा आरंभ किया गया. इस अवसर पर समिति के तत्वावधान मे तथा अध्यक्ष डा. रणजीत कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कलश यात्रा के साथ चैती दुर्गा पूजा शुरू फोटो: 3परिचय: कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के सिमरी गांव स्थित ब्रहमस्थान के परिसर में शुक्रवार से नौ दिवसीय चैती नवरात्र के शुभ अवसर पर देवी ज्ञान महायज्ञ कथा आरंभ किया गया. इस अवसर पर समिति के तत्वावधान मे तथा अध्यक्ष डा. रणजीत कुमार राणा के नेतृत्व मे धूमधाम से 151 कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. यात्रा यज्ञ स्थल से चल कर गांव स्थित बरकी पोखरा से पवित्र जल भर कर गांव की परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची,जहां काशी बनारस के बाबा डॉ शंभु चैतन्य महाराज एवं वृदावन के पंडित महशानंद सहित 11 सहयोगी पंडित के द्वारा वेद मंत्रोच्चारण कर कलश स्थापित करवायी गयी. अध्यक्ष ने बताया कि हर साल यहां श्रद्धा और विश्वास के साथ यहां के ग्रामीणो के सहयोग से होता आया है,वही मां की जयकारों व बज रहे गीतो से पूरा प्रखंड क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है. प्रखंड के खंगरैठा, विस्फी, नरसाम,सहित दर्जन भर गांव स्थित दुर्गा मंदिरों में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के प्रथम स्वरुप शैलपुत्री की पूजा अर्चना से वातावरण भक्तिमय हो गया है. मंदिरो में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मेले जैसा नजारा बना हुआ है,संबंधित पूजा कमिटी की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के साथ पानी,छांव की उतम व्यवस्था भी की गयी है, इस अवसर पर दिवाकर लाल कर्ण,रतन मिश्र,लक्ष्मी कांत झा सहित भारी से संख्या मे श्रद्धालु मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version