आठवीं परीक्षा के उतरपुस्तिका की जांच शुरू
आठवीं परीक्षा के उतरपुस्तिका की जांच शुरू फोटो: 15परिचय: बेनीपट्टी मध्य विद्यालय में उतरपुस्तिका की जांच करते शिक्षकप्रतिनिधि, बेनीपट्टी. मुख्यालय के राजकीय मध्य विद्यालय सह बेनीपट्टी संकुल संसाधन केंद्र के सभागार में शुक्रवार से आठवीं की मूल्याकंन परीक्षा की उतरपुस्तिका की जांच शुरू हो गयी है.उतरपुस्तिका की जांच संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक सुनील कुमार […]
आठवीं परीक्षा के उतरपुस्तिका की जांच शुरू फोटो: 15परिचय: बेनीपट्टी मध्य विद्यालय में उतरपुस्तिका की जांच करते शिक्षकप्रतिनिधि, बेनीपट्टी. मुख्यालय के राजकीय मध्य विद्यालय सह बेनीपट्टी संकुल संसाधन केंद्र के सभागार में शुक्रवार से आठवीं की मूल्याकंन परीक्षा की उतरपुस्तिका की जांच शुरू हो गयी है.उतरपुस्तिका की जांच संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक सुनील कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बारह शिक्षकों के द्वारा की जा रही है.समन्वयक सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि पुस्तिका की जांच बारिकी से की जा रही है.जांच में समन्वयक के अलावे सोनी कुमारी, तसनीम फातिमा, रिजवान अहमद, मनोरमा कुमारी, शिवशंकर मिश्र,सरोज कुमार सहित बारह शिक्षक कर रहे है. जानकारी दें कि शैक्षणिक सत्र 2015-16 में 29 से 30 मार्च तक हुई मूल्यांकन परीक्षा हुई थी,जिसमें मध्य विद्यालय के 287 छात्र, म.वि. कटैया के 103 छात्र व कन्या मध्य विद्यालय बेहटा के 287 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था.परीक्षा में भाषा, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली गयी थी.