निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा

निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा फोटो:7कलश यात्रा में शामिल कन्या प्रतिनिधि, हरलाखी . प्रखंड के पिपरौन में चैती दुर्गा पूजा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. पिपरौन से कलश यात्रा का नेतृत्व बिल्टू प्रसाद महतो व जसवंत कुमार कर रहे थे. कलश यात्रा का उद्घाटन जदयु जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने फीता काट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा फोटो:7कलश यात्रा में शामिल कन्या प्रतिनिधि, हरलाखी . प्रखंड के पिपरौन में चैती दुर्गा पूजा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. पिपरौन से कलश यात्रा का नेतृत्व बिल्टू प्रसाद महतो व जसवंत कुमार कर रहे थे. कलश यात्रा का उद्घाटन जदयु जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने फीता काट कर किया. जहां उन्होंने कहा कि मां दुर्गा को जो भी लोग सच्चे मन व श्रद्धा से पूजा अर्चना करते है. उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. यह कलश यात्रा पूजा स्थल से चलकर इंडो -नेपाल सीमा स्थित जटही जमुनी नदी से जल भर कर दुर्गापट्टी, डिघिया, पिपरौन गांव का परिक्रमा करते पूजा स्थल पहुंच पूजारी के द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित करवाया गया. साथ ही अध्यक्ष पलट महतो व आयोजक समिति ने बताया कि इस पावन मौके पर अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. कलश यात्रा में प्रीति कुमारी, प्रतिभा कुमारी, संगीता कुमारी, नीतु कुमारी, मनीषा कुमारी, व प्रियंका कुमारी समेत अन्य कन्याओं ने भाग लिया. मौके पर श्याम महतो, दिनेश महतो, अपेश्वर मुखिया, बिल्टू प्रसाद महतो, जसवंत कुमार, रणवीर सिंह, पलट महतो, सूर्यदेव यादव, रामसागर महतो, शंभू महतो, सकलदेव महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version