कुल 781 ने नामांकन का परचा दाखिल किया

कुल 781 ने नामांकन का परचा दाखिल किया फोटो: 29,30,31,32,33,34,35,36,37परिचय: किरण मिश्रा, महेंद्र कुमार मंडल, निर्मला देवी, राजकुमारी देवी, रीतू कुमारी, सोनी देवी, सुमन देवी, सरीता देवी, देवता देवी घोघरडीहा. नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हुई नामांकन मे अन्य दिनो की भांति अभ्यर्थियो समेत उनके समर्थकों का भारी हुजूम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कुल 781 ने नामांकन का परचा दाखिल किया फोटो: 29,30,31,32,33,34,35,36,37परिचय: किरण मिश्रा, महेंद्र कुमार मंडल, निर्मला देवी, राजकुमारी देवी, रीतू कुमारी, सोनी देवी, सुमन देवी, सरीता देवी, देवता देवी घोघरडीहा. नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हुई नामांकन मे अन्य दिनो की भांति अभ्यर्थियो समेत उनके समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ने से बाजार क्षेत्र की सड़कों पर यातायात व्यवस्था चरमरायी रही ,वही प्रखंड कार्यालय परिसर मे उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ा. प्रखंड के 17 पंचायतो मे विभिन्न पदो के लिये कुल 781 अभ्यर्थियो ने अपना अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिसमें मुखिया पद के लिये ईनरवा से रीतु कुमारी,कुमारी सोनी,मीना कुमारी विशनपुर से किरन मिश्रा, निर्मला देवी, सुमन देवी, कमल देवी, चिकना से मीरा मिश्रा, देवता देवी, नौआबाखर से दिनेश कामत, सरिता देवी वर्मा, केवटना से मंजु देवी, रामकुमारी देवी, पिरोजगढ से राजेश पासवान सहित 91 अभ्यर्थियों,पंचायत समिति पद अमही से महेन्द्र कुमार मंडल,नौआबाखर से रामनन्दन कामत,केवटना से हरिमोहन यादव,बसुआरी से वीरेन्द्र कुमार यादव सहित 46 अभ्यर्थियों,सरपंच पद के लिये ब्रहमपुर उतरी से गुणानन्द झा,विशनपुर से राजकुमारी देवी सहित 44 अभ्यर्थियों वार्ड सदस्य पद के लिये 4 सौ अभ्यर्थियों एवं वार्ड पंच पद के लिये 2 सौ अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया. विधिव्यवस्था बनाये रखने के लिये आरडीओ अजित कुमार सिंह,सीओ अशोक गुप्ता,थानाध्यक्ष सरोज कुमार,सअनि मंगल पासवान, विनय कुमार झा,अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version