निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
निकाली गयी कलश शोभा यात्रा फुलपरास. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न माता भगवती मंदिरों मे चैती नवरात्र को लेकर कलश शोभा यात्रा के साथ वैदिक रीति रिवाज से माता के प्रथम रूप की पूजा अर्चना की गई . नवटोल और रामनगर मे चैती दुर्गा पूजा को लेकर कुमारी कन्याओं के द्वारा पवित्र नदी और तालाब से […]
निकाली गयी कलश शोभा यात्रा फुलपरास. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न माता भगवती मंदिरों मे चैती नवरात्र को लेकर कलश शोभा यात्रा के साथ वैदिक रीति रिवाज से माता के प्रथम रूप की पूजा अर्चना की गई . नवटोल और रामनगर मे चैती दुर्गा पूजा को लेकर कुमारी कन्याओं के द्वारा पवित्र नदी और तालाब से कलश में जल भर मंदिर परिसर में मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना कर माता भगवती के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री माता का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी. इसके अलावा नरहिया, ब्रहमपुर ,सांगी ,सैनी सहित अन्य माता मंदिरों मे चैती नवरात्र को लेकर काफी संख्या मे भक्त पहुंच कर माता भगवती के प्रथम स्वरूप की पूजा अर्चना की. इसके अलावा साधकों के द्वारा माता मंदिरों में कुश के आसन पर बैठ कर दुर्गा सप्तशती पाठ की गयी .गांव में भी लोगों के द्वारा घरों मे माता भगवती की पूजा अर्चना विधान से की गयी.