नुक्कड़ सभा कर युवाओं को किया जागरुक

नुक्कड़ सभा कर युवाओं को किया जागरुक फोटो:9परिचय: नशा मुक्ति अभियान चलाते जदयू नेता प्रतिनिधि, हरलाखी. प्रखंड मुख्यालय उमगांव में जदयू नेता सह जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने नशा मुक्ति अभियान के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. जहां उमगांव बैंक चौक पर नुक्कड़ सभा कर नशा को त्यागने का नारा दिया . वहीं संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

नुक्कड़ सभा कर युवाओं को किया जागरुक फोटो:9परिचय: नशा मुक्ति अभियान चलाते जदयू नेता प्रतिनिधि, हरलाखी. प्रखंड मुख्यालय उमगांव में जदयू नेता सह जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने नशा मुक्ति अभियान के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. जहां उमगांव बैंक चौक पर नुक्कड़ सभा कर नशा को त्यागने का नारा दिया . वहीं संबोधित करते हुए जदयु जिला उपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि नशा से जीवन बनता नहीं बल्कि बर्बाद होता है. आज नशा के सेवन से युवा वर्ग के लोग बर्बादी की ओर जा रहा है. युवा रोजगार करने के बजाय अपराध रुपी दलदल में धंस रहा है. जिसे जागरुक कर हमें बचाने का काम करना है. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामअचल ठाकुर ने किया, जबकि संचालन रणवीर सिंह की रही. मौके पर रणवीर सिंह, मो. सितारे, रामनंदन यादव, राज किशोर मुखिया, मो. सिकंदर अली, दिनेश महतो, अनूप राय, अशरफ अली, अरुण कुमार शर्मा व युगेश्वर दास सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version