चैत्री नवरात्र को लेकर सजने लगा पूजा पंडाल

चैत्री नवरात्र को लेकर सजने लगा पूजा पंडाल फोटो : 20परिचय: मधवापुर के बलबा में जोर शोर से हो रहा पूजा पंडाल का निर्माण. प्रतिनिधि, मधवापुर: शुक्रवार से शुरू चैत्र नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों पर पंडाल बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. इन निमार्णाधीन पंडाल के भीतर ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

चैत्री नवरात्र को लेकर सजने लगा पूजा पंडाल फोटो : 20परिचय: मधवापुर के बलबा में जोर शोर से हो रहा पूजा पंडाल का निर्माण. प्रतिनिधि, मधवापुर: शुक्रवार से शुरू चैत्र नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों पर पंडाल बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. इन निमार्णाधीन पंडाल के भीतर ही मूर्तिकार द्वारा मूर्ति बनाने का कार्य भी जोरों पर चल रहा है. बलबा में मुख्य पथ एनएच 104 किनारे, साहरघाट बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में और सीमा पार पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के मुशहरनियां सहित कई स्थानों पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति के साथ संबंधित पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कलश स्थापन के साथ ही दैनिक पूजा की व्यवस्था, प्रसाद वितरण, पंडाल और मां की प्रतिमा का निर्माण कार्य दिन रात का भेद मिटाकर कराया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष संजय कुमार राय, सचिव संजीव कुमार महतो एवं कोषाध्यक्ष सरोज राय ने देते हुए बताया कि वैसे तो नवरात्र भर हर दिन दोनों समय मां की पूजा, आरती की जाती है और भजन कीर्तन इलाके के स्थानीय मंडलीयों द्वारा किया जाता है. लेकिन, षष्ठी की रात से दशमी तक श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए भगवती जागरण सहित कई विशिष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने की तैयारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version