दूल्हे को शादी से इनकार करना पड़ा महंगा, प्राथमिकी दर्ज
दूल्हे को शादी से इनकार करना पड़ा महंगा, प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, मधवापुर. सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजितपुर निवासी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर क्षेत्र के पिरोखर निवासी अजय कुमार पासवान उर्फ सोनू पर नगद व जेवरात लेने के बाद भी बेटी के साथ पूर्व से तय शादी से इनकार करने का […]
दूल्हे को शादी से इनकार करना पड़ा महंगा, प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, मधवापुर. सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजितपुर निवासी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर क्षेत्र के पिरोखर निवासी अजय कुमार पासवान उर्फ सोनू पर नगद व जेवरात लेने के बाद भी बेटी के साथ पूर्व से तय शादी से इनकार करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. लड़की के पिता द्वारा स्थानीय थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार इनकी लड़की की शादी बहुत पहले ही आरोपित के साथ इनके चाचा व ग्रामीण रामजी गिरी एवं गुड्डू ठाकुर के समक्ष तय हुआ था. और तय बातचीत के अनुसार लड़के को 41 हजार नगद और कुछ जेवरात इन लोगों के सामने ही दहेज के रूप में दे दिया गया था. इसी महीने की 17 तारीख को शादी होनी थी. लेकिन, दिनांक छह अप्रैल को अचानक जानकारी मिली कि आरोपित अब मेरी बेटी के साथ शादी नहीं करेगा. इसके बाद दहेज में दी गयी राशि और जेवरात लौटाने से भी इनकार कर गया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि लड़की के पिता के आवेदन पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.