आग लगने से लाइन होटल समेत पांच दुकान राख

आग लगने से लाइन होटल समेत पांच दुकान राखसकरी थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर सीमा गांव के समीप घटी घटना फोटो: 5,6 परिचय: आग बुझाते दमकल कर्मी ,जला सामान पंडौल. सकरी थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर सीमा गांव के समीप शुक्रवार को आग लगने से पांच दुकान व घरों में आग लग जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

आग लगने से लाइन होटल समेत पांच दुकान राखसकरी थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर सीमा गांव के समीप घटी घटना फोटो: 5,6 परिचय: आग बुझाते दमकल कर्मी ,जला सामान पंडौल. सकरी थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर सीमा गांव के समीप शुक्रवार को आग लगने से पांच दुकान व घरों में आग लग जाने से क्षेत्र में कोहराम मच गया .मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंच आग पर काबू पाने में कामयाब रहा . जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन के करीब 1 1 बजे अचानक एनएच 57 से सीमा गांव को जाने वाले चौराहे पर होटल से अचानक लगी आग ने आस पास के अन्य दुकान व मकान को चपेट लिया जिससे राजू लाईन होटल ,टायर पंचर की दुकान ,पान की दुकान ,जूस की दुकान समेत जगदीश साहू का मकान व होटल जल कर राख हो गयाआग के पकड़ते ही छोटे सिलिंडर भी विस्फोट हो गया . जिससे आग पर बालू पानी से काबू करने का प्रयास बेकार हो गया .पुलिस के सहयोग से पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया . तब तक ग्राम ढोली थाना मोतिहारी निवासी मेराज की टायर पंचर बनाने की दुकान व एक दर्जन से अधिक नया पुराना टायर समेत नगद जल गया .जबकि मुरारी चौधरी ,राजीव कुमार सिंह ,राजू कुमार व जगदीश साहु की दुकान व मकान में रखा लाखों का सामान जल गया .घटना के बाद अंचलाधिकारी राजीव रंजन व सीआइ अशोक कुमार ने बताया की पीडि़त परिवार को हर संभवसहायता दी जायेगी. जिसके लिये प्रयास जारी है. जबकि घटना स्थल पर सकरी थानाध्यक्ष संजय कुमार झा ,एसआई शहनवाज खान ,जयमंगल सिंह, विजय कुमार ने भी पहुंच जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version