कलश शोभा यात्रा निकाली गयी

कलश शोभा यात्रा निकाली गयी फोटो: 10परिचय: कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु बाबुबरही . बाबुबरही गोठ गावं में नवजागरण समिति बाबुबरही , दिल्ली एवं मुंबई मित्र मंडली द्वारा आयोजीत विशाल 8वा मां भगवती जागरण का आगाज शुक्रवार को विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ . गांव से उतर स्थित जागरण स्थल से 301 महिला एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कलश शोभा यात्रा निकाली गयी फोटो: 10परिचय: कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु बाबुबरही . बाबुबरही गोठ गावं में नवजागरण समिति बाबुबरही , दिल्ली एवं मुंबई मित्र मंडली द्वारा आयोजीत विशाल 8वा मां भगवती जागरण का आगाज शुक्रवार को विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ . गांव से उतर स्थित जागरण स्थल से 301 महिला एवं बालाओं ने कलश ले क्षेत्र के पिपराघाट स्थित कमला , बलान व सोनी नदी के त्रिबेणी संगम तट पहुंच वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल बोझी . पुन: लौटते जागरण स्थल पर कलश स्थापित किया. समिति सदस्यों ने बताया की जागरण क्वीन ,सोनू मुस्कान , भोजपुरी गायक सकल बलमुवा आदि शिरकत करेंगे. 9अप्रैल को माता का जागरण व 10अप्रैल को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version