कुल 176 ने किया नामांकन

कुल 176 ने किया नामांकन एक गिरफ्तार फोटो: लखनौर प्रतिनिधि. प्रखंड में दसवें चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को प्रारंभ हो गई. भारी सुरक्षा के बीच नामांकन में प्रस्तावक के रुप में उपस्थित भोगेंद्र मुखिया को लखनौर थाना पुलिस गिरफ्तार कर लिया . वह थाना कांड में 2013 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कुल 176 ने किया नामांकन एक गिरफ्तार फोटो: लखनौर प्रतिनिधि. प्रखंड में दसवें चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को प्रारंभ हो गई. भारी सुरक्षा के बीच नामांकन में प्रस्तावक के रुप में उपस्थित भोगेंद्र मुखिया को लखनौर थाना पुलिस गिरफ्तार कर लिया . वह थाना कांड में 2013 से वारंटी था . पहले दिन सभी पदों के लिए कुल 176 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए41,सरपंच के लिए12,पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 25,वार्ड सदस्य पद के लिए 72 एवं ग्राम कचहरी पंच के लिए 26 ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन करने वाले प्रमुख प्रत्याशी में पंचायत समिति पद पर समाजसेवी शीला देवी ,अनिता देवी,सोना देवी,गीता देवी,मुखिया पदके लिए पूर्व मुखिया वलदेव झा, सुलेखा देवी, राहुल कुमार, ओजीदा खातून, रामू मुखिया, सुरेन्द्र पासवान,प्रतिभा देवी,नूरजहॉं,राजभूषण सिंह,विजय कुमार यादव,भखन यादव,रोहित झा,सुनैर देवी, राजेश पासवान,नारायण झा, मनोज कुमार झा,आशा देवी सरपंच पद पर कान्ति देवी,लाल झा, सहित वार्ड सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच शामिल है.

Next Article

Exit mobile version