बेनीपट्टी, मधुबनीः बेनीपट्टी के धनौजा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से राम की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली गयी, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख आंकी जा रही है. प्राचीन मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना की जानकारी सुबह में लोगों को मिली, जब वे मंदिर की सफाई व पूजा करने गये. जानकारी मिलते ही एसआइ एसएन सारंग व संजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया. पुजारी सुदिष्ट नारायण झा व अन्य लोगों से पूछताछ कर मूर्ति बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू की.
पुजारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके मुताबिक देर रात तक मंदिर में भजन संकीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था. नये साल के स्वागत के बाद मंदिर खाली हो गया था. मंदिर का ताला तोड़ कर मूर्ति की चोरी की गई. मंदिर में सीता व अन्य भगवान की भी मूर्ति है. बताया जा रहा है, लोगों की चहलकदमी एवं मूर्ति उखाड़ने में हो रही परेशानी के कारण अन्य मूर्तियां चोर नहीं ले जा सके. पुजारी सुदिष्ट नारायण झा ने बताया, मंदिर काफी पुराना है. तुलसी रामायण में भी इसकी चर्चा है. तालाब किनारे बस्ती में बने इस मंदिर के प्रति लोगों की जबरदस्त आस्था है. चोरी की घटना से लोग हैरान हैं.