आग लगने से तीन घर जले
आग लगने से तीन घर जले फुलपरास. अनुमंडल क्षेत्र के धनौजा पंचायत के बौहरबा गांव में शुक्रवार के दिन के करीब एक बजे मे आग लगने तीन घर सहित लाखो की संपति जल कर राख हो गयी. ग्रामीणो द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया . सूचना के बाद अग्निशामक यंत्र भी […]
आग लगने से तीन घर जले फुलपरास. अनुमंडल क्षेत्र के धनौजा पंचायत के बौहरबा गांव में शुक्रवार के दिन के करीब एक बजे मे आग लगने तीन घर सहित लाखो की संपति जल कर राख हो गयी. ग्रामीणो द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया . सूचना के बाद अग्निशामक यंत्र भी घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाई . जानकारी के अनुसार गांव मे बैद्यनाथ यादव के घर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दूसरे घर और तीसरे घर मे पकड़ लिया . ग्रामीणों द्वारा आग की हल्ला सुनते ही आग पर काबू पाया जा सका. इस अग्निकांड मे बैद्यनाथ यादव ,हरि यादव, चंदेश्वर यादव के तीन घर सहित घर मे रखे सभी समान अनाज कपड़ा बर्तन फर्नीचर जल कर स्वाहा हो गया. सामाजिक कार्यकर्ता बैद्यनाथ प्रसाद यादव, राकेश कुमार ने गांव के लोगों की हिम्मत की सराहना की. अंचल अधिकारी से जल्द ही तीनों परिवारों को राहत देने की मांग की.