सात नश्चिय को जिला इकाई गंभीर: प्रफुल्ल
सात निश्चय को जिला इकाई गंभीर: प्रफुल्ल मधुबनी. बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार के द्वारा तय किये गये सात निश्चय को अमल में लाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी के सभी नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी तरह गंभीर है. उक्त बातें जदयू के जिला प्रवक्ता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने […]
सात निश्चय को जिला इकाई गंभीर: प्रफुल्ल मधुबनी. बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार के द्वारा तय किये गये सात निश्चय को अमल में लाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी के सभी नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी तरह गंभीर है. उक्त बातें जदयू के जिला प्रवक्ता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा. साथ ही कहा कि सात निश्चयों में पूर्ण शराब बंदी तथा महिला सशक्तीकरण के लक्ष्य को पूरा करने के करीब सरकार पहुंच गई है. वहीं बिजली, आधारभूत संरचना, शुद्ध पेयजल तथा रोजगार सृजन के मामले में सरकार का प्रयास जारी हैं.