17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरपंच को छोड़ हर पद पर महिला प्रत्याशियों का दबदबा

सरपंच को छोड़ हर पद पर महिला प्रत्याशियों का दबदबा प्रतिनिधि, मधवापुर. आठवें चरण में संपन्न होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन तक विभिन्न पदों के लिए 1152 प्रत्याशियों द्वारा दी गयी उम्मीदवारी में 624 महिलाओं की संख्या दर्शाती है कि स्थानीय पंचायत चुनाव में महिला प्रत्याशियों का दबदबा बरकरार है. […]

सरपंच को छोड़ हर पद पर महिला प्रत्याशियों का दबदबा प्रतिनिधि, मधवापुर. आठवें चरण में संपन्न होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन तक विभिन्न पदों के लिए 1152 प्रत्याशियों द्वारा दी गयी उम्मीदवारी में 624 महिलाओं की संख्या दर्शाती है कि स्थानीय पंचायत चुनाव में महिला प्रत्याशियों का दबदबा बरकरार है. तेरह पंचायत वाले इस प्रखंड में मुखिया पद के लिए 171 लोगों ने नामांकन किया है, जिसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 101 और पुरुष के 70 हैं. वही सरपंच के लिए मात्र 34 महिला, 47 पुरुष मैदान में हैं तो पंसस के सतरह पदों के लिए 72 महिला, 69 पुरुष, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 172 पदों के लिए 262 महिला, 241 पुरुष और ग्राम कचहरी पंच के 172 पदों के लिए 155 महिला और 101 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इस तरह नीतीश सरकार द्वारा पंचायत चुनाव में दी गयी आरक्षण का लाभ उठाते हुए यहां की महिलाएं अपनी उपस्थिति पुरुष की तुलना में आगे रखने का संकेत दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें