10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से सात घर जले

आग लगने से सात घर जले बरही चातर टोला में हुई घटना एक बकरी व एक बछड़ा झुलस कर मरा फोटो: 22परिचय: आग पर काबू पाते लोग जयनगर . थाना क्षेत्र के बरही चातर टोला में शुक्रवार दिन के एक बजे चूल्हे की आग में सात लोगों का घर पूरी तरह जल गया. अगलगी में […]

आग लगने से सात घर जले बरही चातर टोला में हुई घटना एक बकरी व एक बछड़ा झुलस कर मरा फोटो: 22परिचय: आग पर काबू पाते लोग जयनगर . थाना क्षेत्र के बरही चातर टोला में शुक्रवार दिन के एक बजे चूल्हे की आग में सात लोगों का घर पूरी तरह जल गया. अगलगी में एक बकरी, एक बछड़ा समेत लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया. घर के लोगों के घर से बाहर खेत में काम करने के कारण घर में रखे सामानों को नहीं बचाया जा सका. जयनगर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने के कारण आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. बरही चातर टोला के महेंद्र मंडल, सुशील मंडल , सुखदेव मंडल , संजय मंडल, रामचन्द्र मंडल, रंजीत मंडल एवं सीताशरण मंडल का घर अगलगी में जलकर राख हो गया.गांव के लोगों ने बताया कि चूल्हे के अलाव से फैली आग ने देखते ही देखते कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. घर के अधिकांश लोग खेतों में काम करने चले गए थे. जिस कारण लोग अपने घरों से समान नहीं निकाल पाये. लोगों के घरों में रखे अनाज कपड़ा समेत लाखों का समान जलकर नष्ट हो गया. अगलगी में एक बकरी एवं एक बछड़ा के जल कर मर जाने की बात लोगों ने बतायी. समाजसेवी विटटू सिंह समेत अन्य लोगों ने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.इधर जयनगर के कमला रोड निवासी वाल कृष्ण चौधरी के घर में गुरुवार की देर शाम बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में मामूली क्षति हुई.फायर विग्रेड के गाड़ी के पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया.भेलवा चैक पर ही गुरुवार की शाम शक्ति मिशनरी के दुकान में अगरवत्ती से लगी आग पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने पर काबू पा लिया गया. बरही चातर टोला में लगी आग के पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिये जाने को लेकर पूछे जाने पर अंचलाधिकारी विजयेन्द्र कुमार ने बताया कि जांच के आदेश दिये गये है.जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें