परीक्षा में सफल बच्चे पुरस्कृत

परीक्षा में सफल बच्चे पुरस्कृत फोटो: 1परिचय: मेडल व प्रमाणपत्र के साथ बच्चे घोघरडीहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल डेवढ के सभागार में वर्ष 2015- 2016 के नर्सरी से आठवीं कक्षा तक मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओ बीच वार्षिक परीक्षाफल पत्रक का वितरण समारोहपूर्वक किया गया.सभी कक्षा के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

परीक्षा में सफल बच्चे पुरस्कृत फोटो: 1परिचय: मेडल व प्रमाणपत्र के साथ बच्चे घोघरडीहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल डेवढ के सभागार में वर्ष 2015- 2016 के नर्सरी से आठवीं कक्षा तक मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओ बीच वार्षिक परीक्षाफल पत्रक का वितरण समारोहपूर्वक किया गया.सभी कक्षा के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल एवं सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया.वही अभ्यानन्द मैथ ओलंपियाड की प्रदेश स्तर की परीक्षा में उक्त विद्यालय के 14 सफल छात्रो को नगर पंचायत मुख्य पार्षद शंकर झा के हाथो मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. विद्यालय के निदेशक विनोद सिंह की अध्यक्षता एवं शिक्षक मो. मूतूर्जा हसन के संचालन में आयोजित समारोह में मुख्य पार्षद श्री झा के अलावे प्राचार्य ममता कुमारी, जिला जद यू महासचिव चुल्हाई कामत, समाजसेवी ललित कुमार झा, शिक्षक लालबहादुर शास्त्री ,देवनंदन राय, शशि भूषण सिंह, अशोक कुमार मिश्र, गौरव कुमार वर्मा, आनंद झा, मधुबाला सिन्हा, विभा कुमारी, केएन झा सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version