12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजन चालित ठेला की ठोकर से एक की मौत

इंजन चालित ठेला की ठोकर से एक की मौत फोटो: 8परिचय: घटना स्थल पर पुलिस पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, हरलाखी . थाना क्षेत्र के उमगांव बाजार चौक पर गुरुवार की शाम जुगार ठेला की ठोकर से साइकल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसकी बाद में पटना इलाज के लिये ले जाते रास्ते में मौत […]

इंजन चालित ठेला की ठोकर से एक की मौत फोटो: 8परिचय: घटना स्थल पर पुलिस पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, हरलाखी . थाना क्षेत्र के उमगांव बाजार चौक पर गुरुवार की शाम जुगार ठेला की ठोकर से साइकल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसकी बाद में पटना इलाज के लिये ले जाते रास्ते में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल के इंजन से चलने वाली ठेला गाड़ी पर किराना का सामान लादकर ड्राइवर काफी तेज गति से बाजार चौक के एनएच सड़क 104 पर हरणे से बासोपटी की ओर जा रहा था, इसी क्रम में उमगांव बस पड़ाव के समीप ही बाजार के दुकानदार अब्दुल सत्तार अंसारी को ठोकर लग गई. ठेला चालक भी अनियंत्रित होकर गाड़ी के साथ ही दूर जा गिरा. साइकिल सवार अब्दुल सत्तार अंसारी गंभीर रुप से घायल हो गया. हालत नाजुक देखते हुए आनन फानन में बाजार चौक के स्थानीय लोगों ने घायल अब्दुल सत्तार को उमगांव के निजी क्लिनिक में भर्ती करा दिया. जहां डाक्टरों ने लोगों से घायल को दरभंगा या पटना ले जाने को कहा. उसके उपरांत दरभंगा आर बी मेमोरियल में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया. घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए आर बी मेमोरियल के डॉक्टरों ने भी उसे पटना रेफर कर दिया. आखिरकार रास्ते में ही घायल की मौत हो गई. बताते चले की हरलाखी थाना क्षेत्र के हुसैनी टोल कसेरा निवासी 65 वर्षीय अब्दुल सत्तार करीब 30 वर्षों से उमगांव बाजार चौक पर अपने निजी मकान में जेनरल स्टोर की दुकान चला रहे थे. उधर घटना स्थल पर पहुंचकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने ठेला चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी भी जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के हथौरी थाना के साही घीवर निवासी विक्रम महतो के रूप में की गयी है. लाश को कब्जा करने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने धार्मिक व सामाजिक रीति रिवाजों का हवाला देते हुए पुलिस को लाश न ले जाने के संबंध में आवेदन देकर अपनी मांग रखी. जहां क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने भी परिजन के घर पहुंचकर पुलिस से ग्रामीण की मांग को समर्थन दिया. कांग्रेस नेता शब्बीर, निवर्तमान जिप अध्यक्ष नसीमा खातून, धीरू झा, सुदिष्ट नारायण झा, समाज सेवी मो. कुदुस, श्याम झा, गगन कुमार, मो. इजहार सहित कई गणमाम्य ब्यक्तियों ने पुलिस को लाश नहीं सौंपने के संबंध में मांग पत्र देकर गुहार लगायी. तत्पश्चात पुलिस ने जनप्रतिनिधियों व लोगों से मांग पत्र पर हस्ताक्षर लेकर लोगों की बात को मान लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें