दो पैक्सों के निलंबन की अनुशंसा

दो पैक्सों के निलंबन की अनुशंसा अन्य कई पैक्सों से जवाब तलबबिस्फी . प्रंखड के भैरवा एवं बलहा पैक्सों को धान अधिप्राप्ति नहीं करने के आरोप मे निलंबन करने की अनुशंसा की गई है. साथ ही भैरवा एवं बलहा पैक्स डिफॉल्टर की स्थिति में है. वहीं चहुटा, सघिंया पूर्वी , खैरी बांका दक्षिणी, औंसी पश्चिमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

दो पैक्सों के निलंबन की अनुशंसा अन्य कई पैक्सों से जवाब तलबबिस्फी . प्रंखड के भैरवा एवं बलहा पैक्सों को धान अधिप्राप्ति नहीं करने के आरोप मे निलंबन करने की अनुशंसा की गई है. साथ ही भैरवा एवं बलहा पैक्स डिफॉल्टर की स्थिति में है. वहीं चहुटा, सघिंया पूर्वी , खैरी बांका दक्षिणी, औंसी पश्चिमी एवं उत्तर पंचायत पैक्स अध्यक्षों से जवाब तलब किया गया है. बीसीओ अरुण कुमार ने बताया कि उक्त पैक्सों के द्वारा सरकारी आदेश के बाद भी धान अधिप्राप्ति का कार्य नहीं किया गया. इधर नूरचक पंचायत पैक्स अध्यक्ष विष्णुदेव यादव ने आरोप लगाया है कि इस प्रखंड के कई पैक्सों के द्वारा राइस मिल से चावल एसएफसी के द्वारा गोदाम उपलब्ध नहीं रहने का बहाना बनाकर चावल नहीं लिया गया है. उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न पैक्सों के 2952 क्विंटल चावल तैयार है, लेकिन एसएफसी नहीं ले रहा है. जबकि पैक्स द्वारा लिए गये सीसी ऋण का ब्याज भी शुरू है. ससमय राशि नहीं भेजे जाने से अन्य पैक्सों पर आर्थिक बोझ हो रहा है. वहीं किसानों के खाते में धान की राशि नहीं भेजी जाने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version