जल जमाव से कब मिलेगी निजात

जल जमाव से कब मिलेगी निजात बजरंग महतोसमाज सेवीमधुबनी. शहर में लोगों को समस्याओं के समाधान के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है. पर योजनाओं में पारदर्शिता ना हो तो समस्या और भी विकराल हो जाती है. शहर में वार्ड नंबर 2 के संतू नगर इलाके के लोगों को जल जमाव एक बड़ी समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

जल जमाव से कब मिलेगी निजात बजरंग महतोसमाज सेवीमधुबनी. शहर में लोगों को समस्याओं के समाधान के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है. पर योजनाओं में पारदर्शिता ना हो तो समस्या और भी विकराल हो जाती है. शहर में वार्ड नंबर 2 के संतू नगर इलाके के लोगों को जल जमाव एक बड़ी समस्या रही है. जल जमाव इसलिए क्योंकि यहां सड़क व नाला का निर्माण हुआ है. पर सड़क किनारे बसे लोगों के घरों में नाला का पानी रहता है. वर्ष 2015 में संतू नगर में सड़क व नाला का निर्माण कराया गया. नाला तो बने पर इससे पानी का बहाव नहीं हो रहा है. नाला का पानी या तो नाला में ही रहता है या भरने के बाद यह लोगों के घरों में चला जाता है. विगत सप्ताह हुए हल्की बारिश ने यहां के लोगों को रहना दूभर कर दिया है. योजना क्रियान्वयन करने वाले विभाग एवं एजेंसी काम में पारदर्शिता लावें. जिस इलाके में योजना पर काम शुरू किया जाना हो. उस इलाके की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही काम शुरू किया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो संतु नगर में बने नाला व सड़क से हो रही कठिनाई अन्य जगहों पर भी होगी. विभाग को भी चाहिए कि निर्माण एजेंसी पर ठोस कार्रवाई करें.

Next Article

Exit mobile version