सुरक्षा का सवाल . 45 लाख की आबादी की सुरक्षा 1287 पुलिस के कंधे पर
पुलिसबल की कमी झेलता महकमाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा […]
पुलिसबल की कमी झेलता महकमा
मधुबनी : जिलs के करीब 45 लाख की आबादी की सुरक्षा का जिम्मा मात्र 1287 पुलिस बल के उपर है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा किस प्रकार होगा.और थानों में पदस्थापित पुलिस पर कितनी जिम्मेदारी होगी. इसका स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है. जिला पुलिस महकमा पुलिस बल की कमी से जूझ रहा है. जिले में जहां एक तरफ आबादी बढ़ रही है.
थाना क्षेत्रों व आउट पोस्ट की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों की संख्या में लगातार कमी होती जा रही है. पुलिस कर्मियों के कमी कारण थाना में पुलिस बलों की संख्या में कटौती की जा रही है. यह कमी गंभीर विधि व्यवस्था के समय या त्योहारों के मौसम में लाॅ व आर्डर के समय पुलिस बलों के प्रतिनियुक्त के दौरान पुलिस कर्मियों की कमी स्पष्ट देखी जा सकती है.
जिले में 36 थाना व चार ओपी मिलाकर कुल 40 पुलिस स्टेशन है. इन थानों में कम से कम 6 से लेकर अधिकतम 15 पुलिस कर्मी पदस्थापित हैं. थानों पर बल की कमी के कारण थानों पदस्थापित पुलिस बलो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अनुसंधान में भी लंबा समय लग जाता है.
अधिकारियों की है कमी: जिले में पुलिस अधिकारियों की काफी कमी है. सरकार द्वारा स्वीकृत अधिकारियों की संख्या में कमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस अवर निरीक्षक सब इंस्पेक्टर का स्वीकृत पद 293 है जबकि जिले में इनकी पदस्थापना मात्रा 111 पद पर है. इसी प्रकार सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के 204 पद स्वीकृत है. जबकि कुल 136 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक ही जिले में पदस्थापित है. सार्जेंट मेजर के दो पद में एक पद खाली है. परिचारी मेजर 6 पद स्वीकृत है जिनमें 6 पद खाली है.
आवश्यकता से करीब सात सौ बल : विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आवश्यकता से करीब सात सौ पुलिस बल कम है.
क्या कहतें है अधिकारी : एसपी अख्तर हुसैन ने बताया कि जिले में पुलिस बल की कमी है इसके लिए मुख्यालय को बताया गया है. जल्द ही पुलिस बल की तैनाती कर दी जायेगी.