निरीक्षण. अस्पताल में सब कुछ ठीक नहीं : डीएम सफाई वेंडर को हटाने का आदेश

अस्पताल का डीएम ने िकया िनरीक्षण सफाई एजेंसी पर कार्रवाई का निर्देश डीएम ने सदर एसडीओ शाहिद परवेज को तत्काल जांच कर सदर अस्पताल के साफ सफाई के लिए अधिकृत एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये. डीएम ने अस्पताल के पुरुष मेडिकल वार्ड, महिला मेडिकल वार्ड पुरुष सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज से पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 7:18 AM

अस्पताल का डीएम ने िकया िनरीक्षण

सफाई एजेंसी पर कार्रवाई का निर्देश
डीएम ने सदर एसडीओ शाहिद परवेज को तत्काल जांच कर सदर अस्पताल के साफ सफाई के लिए अधिकृत एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये. डीएम ने अस्पताल के पुरुष मेडिकल वार्ड, महिला मेडिकल वार्ड पुरुष सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज से पूछताछ की. दवा अस्पताल से मिलता है या बाहर से खरीदना पड़ता है इसकी भी जानकारी डीएम ने मरीज से लिया. अस्पताल के वार्डों में गंदगी को देखकर विफरते हुए डीएम ने मौखिक आदेश दिया कि वेंडर को हटाए व नये वेंडर को अस्पताल के साफ सफाई का जिम्मा सौंपे.
डीएमगिरिवरदयाल सिंहने सदर अस्पताल केविभिन्नवार्डों कानिरीक्षणकिया. गंदगी देख कर डीएम ने नाराजगी जतायी व वेंडर को हटाने कानिर्देशदिया.
मधुबनी : जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों, नशा मुक्ति केंद्र, अल्ट्रासाउंड केंद्र का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट होकर अस्पताल प्रबंधक को व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
अस्पताल के निरीक्षण के बाद डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल में सब कुछ ठीक ठाक नहीं है. सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड केंद्र में भी गड़बड़ी पायी गयी है. सदर एसडीओ को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही अल्ट्रासाउंड केंद्र में आने वाले मरीज के पूर्जा को उल्टा पुल्टा करने एवं बाहर के मरीज का पूर्जा भी अल्ट्रासांउड में आने संबंधी मामलों को लेकर जांच की. कहा कि इस मामले की पूरी जांच करायी जायेगी. डीएम ने नशामुक्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज से दवा व अस्पताल में हो रहे इलाज के बारे में जानकारी ली. डीएम के अस्पताल में निरीक्षण से अस्पताल कर्मियों व चिकित्सकों में हड़कंप मचा था.
डीएम के निरीक्षण के क्रम में सदर एसडीओ शाहिद परवेज, अस्पताल के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता पंकज गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. नरेंद्र भूष्ज्ञण, डीएस डॉ. अजय नारायण प्रसाद, एसीएमओ डॉ. अर्जुन प्रसाद साहु, डीपीएम
दयाशंकर निधि, अस्पताल
प्रबंधक सुशील कुमार पासवान
मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version