शराबबंदी को ले चला सघन जांच

खुटौना : 35वीं बटालियन लौकहा एसएसबी कैंप के नेपाल सीमा लौकहा-ठाढ़ी में बैरियर के पास सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा लगाये गये पूर्ण शराब बंदी को कारगर बनाने के लिए एसएसबी तथा स्थानीय पुलिस ने कई अहम फैसले लिए जिसमें नेपाल से आने वाले सभी गाड़ियों व डिक्की की तलाशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 2:06 AM

खुटौना : 35वीं बटालियन लौकहा एसएसबी कैंप के नेपाल सीमा लौकहा-ठाढ़ी में बैरियर के पास सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा लगाये गये पूर्ण शराब बंदी को कारगर बनाने के लिए एसएसबी तथा स्थानीय पुलिस ने कई अहम फैसले लिए जिसमें नेपाल से आने वाले सभी गाड़ियों व डिक्की की तलाशी के साथ-साथ नेपाल के तरफ से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

लौकहा एसएसबी कैंप के इंचार्ज आरके पाठक तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार प्रथम ने बताया कि भारतीय सीमावर्ती क्षेत्र से सटे नेपाली क्षेत्र से शराब की तस्करी न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस एवं एसएसबी के द्वारा शराब बंदी को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि लगातार गश्त के कारण तस्करी एवं पियक्कड़ों में कमी आई है तथा रात्रि गश्ती को और अधिक तेज करने व विशेष निगरानी पर बल दिया. सीमा क्षेत्र के लौकहा, ललमनियां, लक्ष्मीपुर, अरनामा तथा बलुवा बॉर्डर सहित सभी सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी द्वारा शराब बंदी को लेकर सघन जांच अभियान के साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version