चूल्हे की िचनगारी से लगी आग अग्निकांड में एक लाख से अधिक की संपत्ति राख
लौकही : प्रखंड के डंगराहा में रविवार की दोपहर को अचानक आग लग गई. इसमें रामबाबू मंडल, घनसी मंडल, भरत पंडित एंव लाल मंडल का घर जल गया. इसमें अनाज ,कपड़ा,फर्नीचर सहित एक लाख से अधिक की संपत्ति जल गई. पीडि़त द्वारा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई है. अंचलाधिकारी आदित्य कुमार दास […]
लौकही : प्रखंड के डंगराहा में रविवार की दोपहर को अचानक आग लग गई. इसमें रामबाबू मंडल, घनसी मंडल, भरत पंडित एंव लाल मंडल का घर जल गया. इसमें अनाज ,कपड़ा,फर्नीचर सहित एक लाख से अधिक की संपत्ति जल गई. पीडि़त द्वारा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई है. अंचलाधिकारी आदित्य कुमार दास ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. उन्होंने पीडि़तों को उचित राहत दिये जाने की बात कही. घटना की सूचना पर लौकही थाना पुलिस भी घटना स्थल की ओर चल दिये.
कार की चपेट में आने से महिला की मौत
फुलपरास. अनुमंडल क्षेत्र के खोपा चौक पर रविवार को तकरीबन 10 बजे 55 वर्षीय एक महिला को एनएच पार करते समय के अज्ञात वाहन ने कुचल दिया . महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 को जाम कर दिया. थानाध्यक्ष सनोवर खान ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों से वार्ता कर सड़क जाम हटवाया.
वहीं महिला की लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया. जानकारी के अनुसार निर्मली निवासी अशोक नायक की पत्नी प्रेमा देवी अपनी बेटी की ससुराल द्वारम गांव से निर्मली जाने के लिये खोपा चौक पर एनएच 57 पार कर रही थी. इसी क्रम मे पश्चिम दिशा से पूरब की ओर आ रही
इंडिका उजला रंग की कार ने ठोकर मार दी . जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. कार चालक कार लेकर फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लाश को सड़क पर रख कर एनएच 57 सड़क को जाम कर दिया.घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत बीडीओ अजित सिंह ने तीन हजार रुपया दिया.